वनांचल में सीएम राइज विद्यालय में गड़बड़ झाला,जारी है घटिया निर्माण
सीधी- जिले के वनांचल क्षेत्र कुसमी में इन दोनों चल रहे कम राइस विद्यालय के बाउंड्री बाल निर्माण कार्य में व्यापक अनियमित देखी जा रही है यहां गुणवत्ता विहीन बाउंड्री वाल का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।
जी हां बता दे की आदिवासियों के उत्थान के लिए वनांचल क्षेत्र कुशमी में नित नए प्रयास किया जा रहे हैं सरकार की सीएम राइज विद्यालय योजना इसी का एक उदाहरण है एक और जहां पूरे जिले में कम राज विद्यालयों को उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है वही वनांचल क्षेत्र कुसमी में इसमें धांधली बाजी की जा रही है सीएम राइज विद्यालय कुशमी के बाउंड्री वाल के निर्माण का कार्य पीआईयू के मार्फत बघेल कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा इसमें व्यापक अनियमित की जा रही है यहां लोकल धूल मिली रेट का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही जिस लोहे का प्रयोग करना चाहिए था उस काम एमएम के लोहे का प्रयोग बाउंड्री वॉल की बीम बनाने के लिए किया जा रहा है। कुल मिलाकर उप यंत्री की गैर मौजूदगी में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग उक्त बांदीवाला निर्माण के लिए किया जा रहा है ग्रामीणों और जानकारो की माने तो उक्त घटिया निर्माण के कारण बॉडी बाल की लाइफ ज्यादा नहीं है साथ ही सरकारी राशि का जमकर दुरुपयोग भी ठेकेदार और निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।