Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सीधी के लाल ने upsc में दिखाया दम,जिले का नाम किया रोशन

Advertisement

सीधी के लाल ने upsc में दिखाया दम,जिले का नाम किया रोशन

सीधी- प्रतिभा सुविधा की मोहताज नहीं होती. यह बात सीधी जिले के छोटे से गांव के 23 साल के मैत्रेय कुमार शुक्ला ने साबित कर दी है. शुरुआती पढ़ाई गांव में, फिर उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई भोपाल में करने के बाद मैत्रेय ने संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस 2023 परीक्षा (UPSC CSE Result 2023) 633वीं रैंक हासिल की है. मैत्रेय साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कमाल की बात यह है कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा हिंदी मीडियम से दी है. उन्होंने इसकी तैयारी अलग रणनीति बनाकर की उन्होंने सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि, मैत्रेय सीधी जिले के साधारण अमिलिया गांव से हैं. यह गांव जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. उन्होंने बगैर कोचिंग किए यूपीएससी क्लीयर की है. उन्होंने प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में पूरी की. इसके बाद परिजनों ने कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्हें भोपाल के कॉलेज में एडमिशन दिलाया. यहां से पोस्ट ग्रेजुएट होते ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. इन्हें पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली. लेकिन, दूसरे प्रयास में साल 2023 में इन्होंने फिर यूपीएससी दी. इसके रिजल्ट में उन्हें 633वीं रैंक हासिल कर ली.

रोज की 8-10 घंटे पढ़ाई

मैत्रेय ने बताया कि मेरी पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है. मैंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी भी हिंदी मीडिया से ही की. इसमें मुझे थोड़ी-बहुत कठिनाइओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि मैं कोचिंग कर पाता. इसलिए मेरे पास पढ़ाई के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. मैंने अपने रूटीन का एक-एक मिनट तय किया. टाइम- टेबल बनाया और रोज 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई की. मैत्रेय के माता-पिता का कहना है कि उनके बेटे की सफलता पर उन्हें यकीन नहीं हो रहा. अभी वह महज 23 साल का है. भगवान ने उसे यूपीएससी में सिलेक्ट कराकर घर के सपने साकार कर दिए. उसने परिवार और समाज के साथ-साथ गांव का नाम रोशन किया है.

16 अप्रैल को जारी हुआ रिजल्ट

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस 2023 परीक्षा (UPSC CSE Result 2023) का रिजल्ट 16 अप्रैल को घोषित हुआ. इसमें भोपाल के अयान जैन ने 16वी रैंक हासिल की. अयान ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और टीचरों को दिया. उन्होंने कहा कि मैं अधिकारी बनने के बाद गरीबों की मदद करूंगा. अयान के पिता आईपीएस और भाई आईएएस हैं. उनके अलावा छाया सिंह ने 65वीं, क्षितिज आदित्य शर्मा ने 384 रैंक हासिल की. भोपाल के सचिन गोयल को 209वीं और समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. दोनों सगे भाई हैं.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!