Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Mp में रेल हादसा, बेपटरी हुए पांच डिब्बे

Advertisement

Mp में रेल हादसा, बेपटरी हुए पांच डिब्बे

खंडवा- खंडवा जंक्शन पर मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी डिरेल होकर बे पटरी हो गई। खंडवा जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के अप ट्रैक पर बगैर इंजन के एक मालगाड़ी इटारसी साइड से भुसावल की तरफ करीब 200 मीटर तक चल पड़ी और प्लेटफार्म क्रमांक 6 के अंतिम छोर पर डिरेल हो गई। गाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरकर ट्रेनों में विद्युत सप्लाई के लिए लगे ओएचई के पोल से टकराने के बाद रुके। इससे ओएचई के दो पोल बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन, अगर यही मालगाड़ी विपरीत दिशा में फिसल कर इटारसी साइड की ओर आगे चल पड़ती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हादसे के कारण खंडवा जंक्शन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 के ऊपर से गुजर रही विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते सुबह करीब 7:30 बजे से इस रूट पर गुजरने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद है। दुर्घटना के समय प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर खड़ी भागलपुर सूरत एक्सप्रेस को विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण जंक्शन पर ही रोक दिया गया है, जिससे उसमें बैठे यात्री परेशान होते दिखाई दिए।

Advertisement

साथ ही खचाखच भरी इस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को गर्मी से भी परेशान होते देखा गया । हादसे के बाद भुसावल रेल मंडल भी तुरंत हरकत में आया है और अप ट्रैक पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर सुधार कार्य शुरू किया गया है। भागलपुर सूरत एक्सप्रेस में बैठे एक यात्री रमेश दुबे ने बताया कि वह प्रयागराज चौकी से चलकर सूरत की ओर जा रहे थे। पिछले 2 घंटे से ट्रेन खंडवा प्लेटफार्म पर खड़ी है। हम लोग गर्मी से परेशान हैं। उनके साथ कई और परिवार और बच्चे भी इसी तरह ट्रेन के अंदर गर्मी से परेशान होते दिखाई दिए।

बता दे कि खंडवा रेलवे जंक्शन पर आज मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे खंडवा- इटारसी ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे इंजन से अलग होने के बाद पटरी से उतर गए। ट्रैक पर पीछे की ओर करीब 250 मीटर तक लुढ़कने के दौरान डिब्बे ओएचइ लाइन के पोल से टकरा गए, जिससे कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस घटना के कारण इटारसी-मुंबई मार्ग की कई गाड़‍ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है।

स्टेशन पर हावड़ा मेल सुबह से खड़ी है। सुबह के समय गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को भी आसपास के स्टेशनों और यार्ड में रोका गया है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकती है। स्थानीय रेलवे अधिकारी संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!