Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

पिछले चुनाव से 7.65 प्रतिशत कम रहा मतदान, दूसरे चरण में 60 प्रतिशत हुआ मतदान

Advertisement

पिछले चुनाव से 7.65 प्रतिशत कम रहा मतदान, दूसरे चरण में 60 प्रतिशत हुआ मतदान

भोपाल- मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में छह सीटों (टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद) में मतदान लगभग 60 प्रतिशत रहा। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 67.65 प्रतिशत मतदान रहा था यानी इस वर्ष यह 7.65 प्रतिशत कम रहा। सर्वाधिक 67.16 प्रतिशत मतदान होशंगाबाद और सबसे कम 48.09 प्रतिशत रीवा संसदीय क्षेत्र में रहा।

Advertisement

 

इस चुनाव के पहले चरण की छह सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा में औसत मतदान 67.75 मतदान रहा, जो वर्ष 2019 के मुकाबले 7.48 प्रतिशत कम था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान 14 बैलेट यूनिट, 12 कंट्रोल यूनिट और 22 वीवीपैट बदली गईं पर कहीं मतदान प्रभावित नहीं हुआ। मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में कम रहा है।

आप अभी कहां पर हैं, अभी तक कितने मतदान केंद्र देखे, आपकी गाड़ी आधे घंटे से खड़ी क्यों हैं, लगातार भ्रमण कर मतदान की व्यवस्था देखते रहें, जहां भी कम मतदान का पता लगे, वहां बूथ लेवल आफिसर समेत अन्य अधिकारियों को सक्रिय करें… शुक्रवार को दिन भर ऐसे ही निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन स्टेट कंट्रोल रूम से सेक्टर अफसरों से बात कर देते रहे। पहले चरण के चुनाव में कम मतदान के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग सक्रिय दिखा।

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने कलेक्टर समेत पूरे चुनाव अमले को इसमें लगाया था। मतदान प्रारंभ होने के बाद उन्होंने स्टेट कंट्रोल रूम पहुंचकर कटनी, नरसिंहपुर, छतरपुर और नर्मदापुरम जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में तैनात सेक्टर अफसरों से बात कर मतदान का फीडबैक लिया।

इस दौरान नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अफसर पुनीत ने बताया कि वे पांच मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चुके हैं। सभी जगह मतदाता लाइन में लगे हैं। कुछ अधिकारियों के वाहन एक स्थान पर खड़े दिखे तो राजन ने पूछा कि आपकी गाड़ी खड़ी क्यों है, लगातार भ्रमण करते रहें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!