Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

टाइगर के अंगों की तस्करी करते दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू

Advertisement

टाइगर के अंगों की तस्करी करते दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू

मंडला- टाइगर के अंगों की तस्करी करते दो आरोपितों को बम्हनी थाना के अंतर्गत चौकी अंजनियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से टाइगर के नाखून व बाइक जब्त की गई है। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने न्यायालय में आराेपितों को पेश कर रिमांड मांगा है।

Advertisement

नाकाबंदी कर आरोपितों को पकड़ा

20 अप्रैल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम माधोपुर नेशनल हाईवे-30 में हर्राभाट रामनगर की ओर से 02 व्यक्ति काले रंग की बाइक क्र.एमपी 51 एमएच 7258 में नैनपुर सिवनी तरफ जंगली जानवर टाइगर के नाखूनों लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया।मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर नेशनल हाइवे- 30 माधोपुर पर नाकेबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की बाइक क्रमांक एमपी51 एमएच7258 नेशनल हाईवे-30 पर आते दिखी। जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर 02 लोगों को पकड़ा।

आरोपितों के जेब से मिले नाखून

उन दोनों का नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने आपना नाम अरविंद साहू पिता श्रीचंद साहू उम्र 42 वर्ष ग्राम जेवनारा थाना नैनपुर तथा एक व्यक्ति ने अपना नाम दौलत पिता लम्बू लौहार उम्र 53 वर्ष घुघरी थाना बीजाडांडी का होना बताया। दोनों से तलाशी के दौरान पेंट के जेब में एक सफेद रंग की पॉलिथीन में रखी टाइगर के दो नाखून मिले। दोनों आरोपितों के कब्जे से नाखून व बाइक जब्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

आरोपितों को न्यायालय में पेश किया

उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 9,39,48-ए, 49-बी, 51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 घटित करना पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपितों से नाखूनों को कहां से लाने और कहां ले जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने व अन्य खुलासा हेतु पुलिस टीम द्वारा आरोपितों का दो दिवस के पुलिस रिमांड हेतु न्यायालय से समक्ष पेश किया गया।

ये रहे कार्रवाई में शामिल

अनुविभागिय अधिकारी पुलिस नैनपुर के निर्देश व निरीक्षक वर्षा पटेल थाना बम्हनी बंजर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक लाखन सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी हिरदेनगर उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, सहायक उपनिरीक्षक शिवशंकर राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक सराठे, महंत सिंह धुर्वे, अशोक चौधरी, प्रधान आरक्षक उत्तम पटैल, पुसुलाल पंचेश्वर, भूपेंद्र धुर्वे, आरक्षक उत्तम गोठरिया, सुनील सिंह, कीर्ति, अनिल, आरक्षक विनोद टेकाम, आरक्षक विलेन्द की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!