सीधी-किसान के खेत की खड़ीअरहर की फसल पड़ोसी ने प्रशासनिक दबाव बनाकर काटा किसान लग रहा न्याय की गुहार ।
सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम मनकीसर के किसान सुभाष साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही व्यक्ति फरिंद नाथ पांडेय से मैं 6 महीने पूर्व पट्टे की जमीन खरीदा जो रोड से लगी हुई है कुछ भाग मध्य शासन में भी है जिसमें पांडेय जी पहले से ही खेती कर रहे थे और पटवारी द्वारा भी सही रखवा बताया गया था 6 महीने बाद जब फसल काटने की बारी आई तो पड़ोस के ही व्यक्ति केदार कोल और परिवार के द्वारा गाली गलौज देते हुए फसल काटने से माना कर ने लगे जिसकी शिकायत मैं पुलिस चौकी सेमरिया में 100 नंबर पर सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को समझाइए देकर घर वापस भेज दिया गया। सुभाष साहू ने यह भी बताया कि मेरे पक्ष में तहसीलदार द्वारा फैसला भी आ चुका है।अब दो दिन बाद केदार कोल द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन देकर अधिकारियों को गुमराह कर अरहल की फसल काटी जा रही है मौके पर हल्का पटवारी भी पहुंचे जहां पटवारी से इस विषय पर जानकारी चाही गई तो पटवारी द्वारा उल्टे सीधे जवाब देकर पल्ला झाड़ने हुए बोले जो हम चाहेंगे वही होगा जहां शिकायत करनी हो कर दो और बिना सूचना दिए हुए अरहर की फसल कटवा कर विरोधी को सौंप दी गई । और केदार कोल द्वारा आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है अब किसान न्याय के लिए उच्च अधिकारियों के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है