हादसे का शिकार हुई पुलिस बस, चुनाव ड्यूटी से वापस आते समय पलटी,21 जवान घायल
बैतूल- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए छिंदवाड़ा से चुनाव ड्यूटी कर राजगढ़ जा रहे पुलिस और होमगार्ड जवानों से भरी बस बैतूल के बरेठा घाट में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 21 जवान घायल हो गए, जिनमें से नौ को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। शेष का उपचार शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरेठा घाट में अर्जुन गोंदी जोड़ की पुलिया के पास शनिवार सुबह करीब चार बजे जवानों को लेकर जा रही बस क्रमांक एमपी 13 पी 2233 ट्रक से टक्कर के बाद घाट में पलट गई। सूचना मिलने पर शाहपुर, कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शाहपुर और बैतूल के अस्पताल लाया गया। बस में सवार जवानों ने बताया कि रात करीब एक बजे छिंदवाड़ा से बस राजगढ़ के लिए निकली थी। रास्ते में अचानक तेज आवाज आई और बस पलट गई। घायलों में नरेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, राहुल सोलंकी, रमेश, देवेंद्र वर्मा, अखिलेश बनवारी, मनोहर लाल, मुकेश, माधव सिंह, पर्वत सिंह, नारायण सिंह, असलम, दिनेश, राम सिंह, रामबाबू ,इंद्रपाल, भगवान सिंह, केलाराम, आसिफ अली, राहुल वर्मा, अखिलेश, दिनेश और अन्य शामिल हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मप्र में शुक्रवार को छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर मतदान हुआ था।