Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

मध्य प्रदेश में पहले चरण में 63.5 प्रतिशत वोटिंग, छिंदवाड़ा में सबसे अधिक करीब 74 प्रतिशत मतदान

Advertisement

मध्य प्रदेश में पहले चरण में 63.5 प्रतिशत वोटिंग, छिंदवाड़ा में सबसे अधिक करीब 74 प्रतिशत मतदान

भोपाल- मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूण तरीके से संपन्न हो गया है. राज्य की हाई-प्रोफाइल छिंदवाड़ा सहित छह लोकसभा सीटों पर 63 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 73.85 प्रतिशत मतदा0न हुआ, इसके बाद बालाघाट में 71.08 प्रतिशत, मंडला में 68.96 प्रतिशत, शहडोल में 60.40 प्रतिशत, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत और सीधी में52.95℅प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर तीन पूर्व सांसद और 2 पूर्व मंत्रियों की सांख दांव पर है. 6 सीटों में सबकी नजर हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू का सीधा मुकाबला है. कांग्रेस के इस अभेद किले को भेदने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. इस सीट पर एक उप चुनाव को छोड़ पिछले 44 सालों से कांग्रेस कभी नहीं हारी. कांग्रेस ने पिछली बार यह सीट मोदी लहर में जीती थी.

मंडला में 6 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते,

आदिवासी सीट मंडला पर 6 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और पूर्व मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकार के बीच कांटे की टक्कर है. फग्गन सिंह पिछला विधानसभा चुनाव यहां से हार गए थे. मंडला लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 5 कांग्रेस के कब्जे में है. बालाघाट लोकसभा सीट पर बसपा के कंकर मुंजारे ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ाई हुई है. इस सीट पर बीजेपी की भारती पारधी और कांग्रेस के सम्राट सरसवार के बीच टक्कर है.

शहडोल में हिमाद्री सिंह की साख दांव पर, कांग्रेस के फुंदेलाल मार्कों से मुकाबला

शहडोल लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह की साख दांव पर है. उनके सामने कांग्रेस ने विधायक फुंदेलाल मार्कों को मैदान में उतारा है. फुंदेलाल तीसरी बार के विधायक हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी मिलनसार छवि है. इस सीट की 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर बीजेपी का कब्जा है.

सीधी लोकसभा सीट पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे, हालांकि ओबीसी वर्ग के होने की वजह से उन्हें इस सीट से जीत की उम्मीद है. इस सीट पर चुनाव ओबीसी और ब्राह्मण वर्ग के बीच हो गया है, क्योंकि बीजेपी ने इस सीट से ब्राह्मण चेहरे के रूप में डॉ. राजेश मिश्रा को मैदान में उतारा है. जबलपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़ रही है. इस सीट पर बीजेपी के अशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव के बीच सीधा मुकाबला है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!