Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Paytm से फिर UPI पेमेंट कर पाएंगे यूजर्स, SBI, Axis, HDFC और YES बैंक से हुई पार्टनरशिप

Advertisement

Paytm से फिर UPI पेमेंट कर पाएंगे यूजर्स, SBI, Axis, HDFC और YES बैंक से हुई पार्टनरशिप

नई दिल्ली- Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Limited (OCL) ने NPCL से अनुमति मिलने के बाद अपने ग्राहकों को नए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के साथ जोड़ना शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी है। कंपनी के पार्टनर बैंकों में Axis बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), और YES बैंक शामिल हैं।

Advertisement

शेयर मार्केट को जानकारी देते हुए पेटीएम ने बताया कि 14 मार्च, 2024 को उन्हें NPCI से थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) और मल्टी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (MPSP) का लाइसेंस मिला था। इस लाइसेंस के साथ वे पार्टनरबैंको के साथ अपने यूजर्स माइग्रेट कर रहे हैं। इससे पेटीएम यूजर्स के अकाउंट का इन बैंकों में ट्रांसफर प्रक्रिया आसान हो गई है।

चार बैंकों के साथ पार्टनरशिप

पेटीएम यूजर्स को पहले यूपीआई अकाउंट के लिए ‘@paytm’ हैंडल मिलता था। अब यूजर्स को चार नए UPI हैंडल – @ptsbi, @pthdfc, @ptaxis और @ptyes में से किसी एक को चुनना होगा। इसके लिए कंपनी अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज कर भी जानकारी दे रही है। ताकि यूजर्स बिना परेशानी के आसानी से माइक्रेट कर पाएं।

पेटीएम की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि हम NPCI के साथ अपनी पार्टनरशिप के जरिए भारत के हर कोने में यूपीआई इकोसिस्टम को विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि वे अपने बैंकिंग पार्टनर्स के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाते हुए ग्राहकों और व्यापारियों को सीमलेस यूपीआई पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!