Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

मोहन से नहीं बनी बात तो अब आई मामा की याद….?

Advertisement

सीधी- लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के लिए एक से बड़े एक दिग्गज सीधी विधानसभा में प्रचार के लिए आए मुख्यमंत्री मोहन ने तो नामांकन से लेकर छोटे गांव तक कई सभाएं कर डाली लेकिन लोगों को इतना आकर्षित नहीं कर सके। इसके बाद अब आखिर में मामा शिवराज सिंह चौहान को मोर्चा संभालने के लिए सीधी में डेरा डालना पड़ रहा है। लोगों में कानाफूसी तो यह भी हो रही है कि मोहन से नहीं बनी बात तो अब आई मामा की याद…?

Advertisement

जी हां बता दे कि विगत दो दशकों से सीधी सिंगरौली में भाजपा का वर्चस्व रहा है एकाद को छोड़ दें तो बाकी सभी सीटों पर भाजपा के विधायक रहे हैं पुस्तैनी सीटों पर भी भाजपा द्वारा अपना परचम लहराया गया और सांसद तो विगत कई वर्षों से भाजपा के ही रहे हैं और वर्तमान में भाजपा और मोदी लहर भी चरम पर बताई जा रही है बावजूद इसके इस बार सीधी लोकसभा सीट को लेकर भाजपा को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है मुख्यमंत्री ने जहां कई-कई सभाएं सीधी लोकसभा सीट में की है वही केंद्रीय नेतृत्व भी सीधी में वोटरों को साधने के लिए अपनी आमद दे चुका है लेकिन कहीं कुछ कमी रही होगी जो अब हर दिल अजीज पूर्व मुख्यमंत्री को सीधी आना पड़ रहा है इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामा की ही सब माया थी और अब मामा ही सीधी लोकसभा सीट की नैया पार लगाएंगे शायद यही कारण है कि आज मामा रैली सभा और रोड शो करने के बाद सीधी में रात्रि विश्राम कर वोटरों को साधने का काम करने आ रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!