Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Lok Sabha Chunav 2024 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीधी में बोले-घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए

Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीधी में बोले-घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए

Advertisement

सीधी । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सीधी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा-भारत आगे बढ़ रहा है। मध्‍य प्रदेश में 55 लाख कनेक्‍शन मध्‍यप्रदेश में दिए गए। आज 4 करोड़ पक्‍के मकान बने हैं। एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी है।
उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों, यानी 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरे देश में 11 करोड़ 30 लाख कनेक्शन दिए गए। जिनमें से 55 लाख कनेक्शन मध्य प्रदेश में और 1.60 लाख कनेक्शन यहां सीधी में दिए गए मोदी जी ने पिछले 10 साल में गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, युवा, महिला और किसान सबकी चिंता की है, सबको आगे बढ़ाया है।
उन्‍होंने कहा कि आज दुनिया में अमेरिका जैसे देश की भी आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही है। आज सारे यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया की भी आर्थिक स्थिति लड़खड़ा रही है, लेकिन आइएमएफ को सबसे सुनहरा भविष्य भारत का दिख रहा है। आज भारत 11वें से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है।
उन्‍होंने कहा कि अब मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। पहले राजनीति लोगों को बांटकर होती थी। कांग्रेस ने लबें समय तक भाई-भाई को बांटा। वोटबैंक की राजनीति की, फिर वोट लेने के बाद सरकार किसी जाति, समुदाय या वर्ग की बन जाती थी, वह सबकी सरकार नहीं होती थी, लेकिन मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की राजनीति की परिभाषा बदल डाली है। अब राजनीति होगी, तो केवल विकास और रिपोर्ट कार्ड की होगी।
नड्डा ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं, इनको हार सामने दिख रही है। बौखलाहट में ये मोदी जी को पता नहीं क्या-क्या गालियां दे रहे हैं। कल मीसा भारती ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम मोदी जी को जेल भेज देंगे। मोदी जी 12 साल मुख्यमंत्री रहे और 10 साल से प्रधानमंत्री हैं, उन पर एक भी दाग नहीं है और ये लोग उनके लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!