सिंगरौली हत्याकांड का हुआ खुलासा,चार आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली- बीते सप्ताह शहर कोतवाली के नजदीक जिलानी मोहल्ले में कपड़ा व्यवसायी के घर में घुस कर मां की हत्या और बेटी को अधमरा कर फरार हुए आरोपियों को सिंगरौली पुलिस कि संयुक्त टीम ने ढूंढ निकाला है।
लगातर जिले भर की पुलिस उत्तर प्रदेश सहित अन्य मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े अन्य प्रदेशों के सीमाओं के खांख छानती रही पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद मंजू जैसवाल हत्या कांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बीते 31 मार्च को हुए मर्डर मिस्ट्री का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने किया जिसमें घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देश व डीआईजी साकेत पांडेय के मार्गदर्शन में एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा की गई पड़ताल से मप्र सहित अन्य प्रदेशों के विभिन्न क्षेत्रों खोजबीन के बाद पकड़े गए आरोपियों ने शख्त पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
करावाया था रेकी
घटना में बबलू जायसवाल उर्फ सुनील जायसवाल पिता कल्लू जायसवाल के द्वारा चार अज्ञात लड़कों को घटना दिनांक 31.03.24 को ही सुबह अपने घर बुला लिया एवं वैढ़न के रहने वाले दिनेश उर्फ गोलू रजक के साथ मिलकर लूट / डकैती की योजना तैयार की गई थी। बबलू द्वारा उन लड़कों को फरियादी के घर तक जाकर रेकी कर घटना कराई गई।
गिरफ्तार आरोपित सुनील उर्फ बब्लू जायसावल निवासी वैढ़न, दिनेश उर्फ गोलू रजक निवासी वैढ़न, दिनेश कुशवाहा निवासी बांदा (उ.प्र.) रवीकान्त मौर्या निवासी बांदा (उ.प्र.) है। दो अभियुक्त जिनसे सिंगरौली पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है कि कुछ और नया खुलासा हो सके उनमें विशाल जाटव निवासी जिला सम्भल एवं अतुल सिंह निवासी सम्भल (उ.प्र.) है। मौके वारदात पर पुलिस द्वारा जब्त किया वह हथियार लोहे की रॉड और सब्बल भी पुलिस में बरामद कर लिया है यही पुलिस कमिश्नर ने सिंगरौली पुलिस को दस हजार अंधे कत्ल के खुलासे के लिए इनाम के रूप में दिया है वही गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।