Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi crime: पत्नी और साढ़ू के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, सीधी पुलिस ने किया खुलासा… 

Advertisement

Sidhi crime: पत्नी और साढ़ू के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, सीधी पुलिस ने किया खुलासा… 

डॉ. रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी के कुषल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुषल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उनि0 विशाल शर्मा के नेतृत्व में अन्धी हत्या का किया गया खुलासा

Advertisement

दिनांक 22 मार्च 2024 को सुबह लगभग 09ः00 बजे के करीब फरियादी राजेन्द्र प्रसाद साकेत पिता हीरालाल साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी भरसेड़ी थाना सरई जिला सिंगरौली थाना जमोड़ी उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट किया कि ग्राम तेगवा न्यू वन चौकी के पास मेरा भाई मृत अवस्था में पड़ा है जिसकी मोटर सायकल हेलमेट एवं एक पैर का जूता कुछ दूर पर पड़ा है जिसके गले में रस्सी के निशान बने है जिससे लगता है कि मेरे भाई का किसी ने गला घोट कर हत्या कर दी है। सूचना पर थाना जमोडी से उनि0 विशाल शर्मा मय हमराह स्टाफ के रवाना होकर घटना स्थल पर पहुचे एवं घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये जिस पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचे एवं थाना जमोडी को वैधानिक कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उक्त घटना पर थाना जमोड़ी में 302 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अन्धी हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सीधी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अपने व्यवसायिक एवं तकनीकी दक्षता का उपयोग करते हुये कई साक्षियों के कथन लेख किये गये जिसमें पाया गया कि मृतक संतोष साकेत एवं राजू साकेत बचपन के दोस्त थे दोनों का ननिहाल झाड़ा चौकी निवास अंतर्गत था जहाँ पर दोनों ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की थी। वर्ष 2020 में दोनो का आपस में मन मुटाव हो गया था जिस पर मृतक संतोष साकेत ने राजू के विरुद्ध निवास चौकी में अपराध पंजीबद्ध कराया था। मृतक संतोष साकेत से पूर्व रंजिश के कारण राजू साकेत एवं उसकी पत्नी व जीतेन्द्र साकेत ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कारित करने का प्लान तैयार किये थे जो राजू की पत्नी ने मृतक को दिनांक 21/03/2024 को मिलने के लिये बुलाई और वही पर घात लगाकर पूर्व से बैठे राजू साकेत उसके साढ़ू जीतेन्द्र साकेत व राजू साकेत की पत्नी तीनो ने मिलकर हत्या कारित कर साक्ष्य झुपाने के उद्देश्य से शव को उठा कर घर से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर न्यू वन चौकी के पास लाकर मृतक की मोटर सायकल सहित मृतक के शव को फेक दिये तथा वहा से फरार हो गये।
साक्षियों के कथन एवं विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर राजू साकेत पिता सुखसेन साकेत निवासी भरसेड़ी बंजारी देवसर सिंगरौली, राजू साकेत की पत्नी एवं जितेंद्र कुमार साकेत पिता गभिरे साकेत निवासी ग्राम मड़रिया थाना जमोड़ी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जो गला घोंटकर हत्या कारित करना कबूल किये है।

सराहनीय भूमिका
इस अन्धी हत्या का खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी जमोडी उनि0 विशाल शर्मा, चौकी प्रभारी टिकरी सउनि0 प्रमोद तिवारी , प्रआर0, लल्लू विस्वकर्मा, राजीव यादव मप्रआर किरण मिश्रा आर0 अभिषेक मिश्रा, के.पी. सिंह, प्रसन्न मिश्रा, सतीष तिवारी एवं सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा व कृष्णमुरारी द्विवेदी आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!