Advertisement
नगरपालिका सीधी ने जप्त की100 किग्रा पन्नी
सीधी-कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार तथा अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही के मार्गदर्शन में रविवार 24 मार्च 2024 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से सब्जी मंडी में पन्नी व्यापारी जो पॉलीथीन का विक्रय कर रहे थी उन पर कार्यवाही करते हुए 85 किलो पन्नी जप्त की गई। इसी प्रकार एक अन्य संस्थान राजस्थान मिष्ठान भंडार के पास 15 किलो पन्नी जप्त की गई। किलोग्राम जप्त पन्नी को डिस्पोज हेतु अल्ट्राटेक प्लांट को भिजवाया गया। सभी को समझाईश दी गई कि इस प्रकार के पन्नी के उपयोग से जानवरों को नुकसान होता है। साथ ही प्रकृति के लिए भी हानिकारक है। अतः इसका क्रय विक्रय बंद किया जाए।
Advertisement
इसी प्रकार खाद्य विभाग की टीम के साथ प्रेम स्वीट्स पर मिठाई के सैंपल लिए गए और सफाई हेतु निर्देशित किया गया।