डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का तंज, पटरी से उतर चुकी है कांग्रेस, वह अब डूबता जहाज
सतना- एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला रविवार को सतना पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम ने सतना लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा. डिप्टी सीएम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पटरी से उतर गई है और वह डूबता हुआ जहाज है. जिसकी वजह से लोग भाजपा में आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एमपी की पूरी 29 लोकसभा सीट जीतने का भी दावा किया.
कांग्रेस और बीएसपी नेता हुए बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही एमपी में चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ गई है. ऐसे में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम रविवार को सतना अल्प प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन शहर के बीच निजी मैरिज गार्डन में किया. भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की आयोजित कार्यशाला में उन्हें हर बूथ को मजबूत बनाने के उचित दिशा निर्देश दिए. इस दौरान करीब करीब 24 कांग्रेस एवं बीएसपी नेता भाजपा में शामिल हुए. इसके साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पटरी से उतरी कांग्रेस
भाजपा में कांग्रेस और बीएसपी नेताओं के शामिल होने पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ‘इसके दो कारण हैं. एक तो मोदी द्वारा जो 10 वर्षों में कार्य हुए हैं. देश को मजबूत करने वाले और देश को विकसित करने वाले ऐतिहासिक काम किए गए हैं. एक ओर उसका असर है. दूसरी ओर कांग्रेस बिल्कुल पटरी से उतर गई है. उनकी सोच और उनके नेता के बयान जो हैं. वे बहुत ही बचकाने हैं. भगवान राम के मंदिर के आमंत्रण तक को ठुकरा देने का दुस्साहस और नासमझी वह लोग कर रहे हैं.
बीजेपी जीतेगी पूरी 29 सीटें
डिप्टी सीएम ने कहा कि इन्हीं सब वजहों से कांग्रेस नेताओं को लग रहा है कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है. अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, तो अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए वह सारे लोग पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए इस चुनाव के समय भाजपा में शामिल हो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि कोई किसी भी पद में हो भ्रष्टाचार चाहे एक सामान्य आदमी द्वारा हो, चाहे किसी पद में बैठे व्यक्ति द्वारा हो, कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए. पीएम के शासन में सिर्फ इतना हुआ है कि कानून सबके लिए बराबर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा सहित 29 की 29 सीटे हम जीतने जा रहे हैं.