Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

न्यायालय के चौकीदार पर चाकू से हमला,अस्पताल में जारी है ईलाज

Advertisement

न्यायालय के चौकीदार पर चाकू से हमला,अस्पताल में जारी है ईलाज

सतना-नागौद न्यायालय में कार्यरत चौकीदार पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और बाद में उसे गंभीर हालत में उसके घर के पास ला कर फेंक गए। घटना में चौकीदार को गंभीर चोटें आई हैं। उसे सतना जिला अस्पताल लाया गया है।

Advertisement

हासिल जानकारी के मुताबिक, नागौद न्यायालय में चौकीदारी का काम करने वाले वीरेंद्र प्रताप साकेत पिता दशरथ चौधरी (35) निवासी आरा मशीन के पास खेरवा टोला नागौद पर कार सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके कमर के निचले हिस्से में चाकू से कई वार किए।

बदमाश उसे उसके घर के पास फेंक कर भाग गए। वीरेंद्र को वहां पड़ा देख कर न्यायालय में ही भृत्य का काम करने वाली मंजू देवी कोल उसके पास पहुंची। खून से लथपथ बेहोश पड़े वीरेंद्र को देख कर उसके होश उड़ गए। उसने अन्य लोगों को जानकारी दी और फिर उसे नागौद अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने वीरेंद्र को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल ने बताया कि शनिवार की रात वह न्यायालय की चौकीदारी की अपनी ड्यूटी में था। तभी अंकित शर्मा नामक युवक अपने साथी के साथ आया और गांजा पिलाने के लिए बोलने लगा। उसने इनकार किया तो वह गाली-गलौज करने लगा और देख लेने की धमकी देकर चला गया।
रविवार की दोपहर वह पटपरनाथ मंदिर दर्शन करने गया था तभी कुछ लोग वहां उसे मिले। उन्होंने मारपीट की और चाकू मार दिया। वीरेंद्र को अस्पताल ले जाने वाली मंजू कोल ने बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे कुछ लोग बिना नंबर की कार से आए थे। वहीं लोग वीरेंद्र को घायल हालत में घर के पास फेंक गए थे। नागौद थाना पुलिस ने घटना की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!