कहीं बादल, कहीं बारिश कहीं ओले का दौर,देखिए कैसा रहेगा मौसम
भोपाल-मध्यप्रदेश में मंगलवार को चौथे दिन भी बेमौसम बारिश, ओले और आंधी का दौर जारी रहेगा। जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। वहीं, डिंडोरी-अनूपपुर में रेड अलर्ट है। इन जिलों में 30 से 60Km प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चलेगी।
इससे पहले सोमवार को अनूपपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल में ओले गिरे। वहीं, मंडला-सिवनी में बारिश भी हुई। दूसरी ओर, भोपाल में बादल छाए रहे। अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि, इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा।
अनूपपुर में 20 मिनट तक गिरे ओले
सोमवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे। जैतहरी जनपद के कुछ कच्चे मकानों को ओले गिरने से नुकसान भी पहुंचा।
बैतूल के मुलताई में भी गिरा पानी
बैतूल जिले के मुलताई में भी सोमवार दोपहर को तेज हवाओं के बारिश शुरू हुई। जिससे कई दुकानों के पाल, परदे और बोर्ड तक उड़ गए। बारिश से गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि जो गेहूं खेत में खड़ा है, वह तेज हवा के कारण खेत में ही आड़ा हो गया। ऐसे में उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही गेहूं की चमक भी फीकी हो जाएगी।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
• 19 मार्च: डिंडोरी और अनूपपुर में रेड अलर्ट है। यहां 50 से 60Km प्रतिघंटे तक की रफ्तार से आंधी चल सकती है। सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
• 20 मार्च: सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी और अनूपपुर में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।