Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

गौ वंश के लिए के लिए घर-घर जाकर रोटियां इकट्ठा करेंगे शिव आदिशक्ति सामाजिक सेवा संस्थान के कार्यकर्ता –अनिकेत

Advertisement

गौ वंश के लिए के लिए घर-घर जाकर रोटियां इकट्ठा करेंगे शिव आदिशक्ति सामाजिक सेवा संस्थान के कार्यकर्ता –अनिकेत

Advertisement

गौ वंशो का मददगार बना शिव आदिशक्ति सामाजिक सेवा संस्थान , कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर घर से एकत्रित की जाएगी एक-एक रोटी

सीधी। अध्यक्ष अनिकेत चतुर्वेदी पंकज ने बताया कि सड़क पर घूमने वाले गौ वंशो की परेशानी देखते हुए शिव आदिशक्ति सामाजिक सेवा संस्थान ने हर घर से एक रोटी संग्रह अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत हर एक घर से गाय-श्वान के लिए एक-एक रोटी इकट्ठा किया जाएगा। यह कार्य गौ रक्षा अभियान के कार्यकर्ताओं के माध्मय से किया जाएगा जो हर घर से एक-एक रोटी एकत्रित करेंगे। वह रोटी निराश्रित पशुओं को दी जाएगी।

यूं एकत्र की जाएंगी रोटियां

शहर के 20 कार्यकर्ता प्रतिदिन डोर-टू-डोर रोटी संग्रह के लिए 200 घरों को कवर करेंगे। शिव आदिशक्ति सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिकेत चतुर्वेदी पंकज ने बताया कि कार्यकर्ताओं के द्वारा घरों से संग्रह होने वाली रोटियों को एकत्रित किया जाएगा। वहां से इनकों शहर में 1 जगह पर एकत्रित करेंगे जहां पर बड़ा तिरपाल रखवाए जायेगा। तिरपाल पर घरों से प्राप्त रोटियों को एकत्रित किया जाएगा।

इस प्रकार होगा वितरण

अध्यक्ष अनिकेत चतुर्वेदी पंकज ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक रोटी संग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद कार्यकर्ताओं के माध्यम से एकत्रित रोटियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विभिन्न स्थानों पर भिजवाया जाएगा। जहां भी निराशित गौ वंश मिलेगे, वहां यह रोटियां डलवाई जाएगी। इसके बाद यदि रोटियां बचती है तो उन्हें गौशाला भिजवा दिया जाएगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!