शिक्षक शैलेंद्र सिंह स्वरचित पुस्तक “समय का प्रबंधन” क्षेत्रीय धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम को किया भेंट
भुईमाड़- जनपद शिक्षा केंद्र मझौली अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अगरियान टोला कंजवार में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह बालेंदु के द्वारा स्वरचित पुस्तक”समय का प्रबंधन” क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम को उनके आवास पर जाकर भेंट की और उसका विमोचन विधायक श्री टेकाम के द्वारा किया गया।
बताते चलें की पुस्तक में बताया गया है कि समय का प्रबंधन जीवन में सफलता की कुंजी है इसमें कोई रहस्य नहीं अपितु इसके क्रियान्वयन में बहुत सारे लोग बिफल हो जाते हैं। पुस्तक भेंट करने के बाद पुस्तक के सारांश एवं उसके रचना के एवं उसके उद्देश्य के बारे में विधायक श्री टेकाम को विस्तार पूर्वक बताया गया वहीं विधायक द्वारा भी शिक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह की सराहना करते हुए उनको बधाई दी गई। वही शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा भी विधायक के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
बताते चलें कि शिक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ऐसे आदर्श एवं बहुआयामी सोच के शिक्षक हैं जिन्होंने विषम परिस्थिति में प्राथमिक स्तर की शाला में जिस तरह पठन-पाठन, अनुशासन एवं नवाचार के माध्यम से कीर्तमान स्थापित किया है यही वजह है कि उन्हें आदर्श शिक्षक के रूप में “राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2023″के लिए महामहिम राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत किया जा चुका है।