एमपी में बीती रात दुखद हादसा, बारात में जा घुसा ट्रक, पांच कि मौत, दर्जन भर घायल
रायसेन- मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के खमरिया घाट गांव में हाईवे के पास एक अनियंत्रित ट्रक बरात में जा घुसा इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कई बरातियों को रौंद दिया जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले में शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 11, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरात पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार के घर नर्मदापुरम जिले के ग्राम आंचलाखेड़ा से आई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे आयोजन के लिए बरात लग रही थी।
इसी दौरान भोपाल की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बरातियों पर चढ़ गया। इसमें बरातियों और लाइट लेकर चल रहे कई लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में ट्रक से कुचलकर पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में दूल्हे का भाई, एक घोड़ी वाला व कुछ लाईट लेकर चलने वाले मजदूर भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों के अनुसार, गांव के पास नेशनल हाइवे 45 पर टर्न है। ट्रक ने तेज रफ्तार में टर्न से निकलने की कोशिश की, नतीजतन, वह अनियंत्रित होकर बरात पर चढ़ गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया। घटना के बाद देर रात मंत्री विश्वास सारंग ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना।
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर जोड़ से पहले ग्राम घाट खमरिया में विवाह समारोह में भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए नागरिकों को मा. मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 जी के निर्देश पर भोपाल एम्स में भर्ती किया गया है।
सूचना प्राप्त होते ही एम्स पहुंचकर घायलों का… pic.twitter.com/EsmgU2q4N3
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) March 11, 2024