Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

अब गरीबों की अस्थियां भी जाएगी संगम, जिले में अस्थि विसर्जन वाहन की शुरुआत

Advertisement

अब गरीबों की अस्थियां भी जाएगी संगम, जिले में अस्थि विसर्जन वाहन की शुरुआत

सीधी- जिले में आज एक अलग तरह की पहल की शुरुआत कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह द्वारा की गई जहां शव वाहन कि तर्ज पर अब अस्थि विसर्जन वाहन की सौगात जिले को दी गई है जिसके बाद अब गरीबों परिवारों के परिजन भी अपने लोगों की अस्थियां सुगमता और सरलता से संगम में प्रवाहित कर सकेंगे।

Advertisement

जी हाँ पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने ग्राम बघवारी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह द्वारा अपने पूज्य पिता जी स्व.दिवाकर सिंह की स्मृति में जिलेवासियों के सेवार्थ उनके परिजनों के निधन उपरांत दिवंगत पुण्यात्मा के अस्थि विसर्जन हेतु प्रदत्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर लोकार्पित किया । उक्त अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने कहा कि मानव जीवन तभी सफल है जब हम किसी के सेवार्थ काम आ सके और पुण्य आत्माओं के अस्थि विसर्जन में सहायक होकर जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने धर्ममार्थ कार्य किया है उन्होंने अपने पूज्य पिताजी की स्मृति में अस्थि विसर्जन के लिए वाहन प्रदत्त कर पुण्य का कार्य किया है जिलेभर के ऐसे लोगो की सेवा आगे आए है जो अस्थि विसर्जन हेतु संगम जाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें सुविधा मिलेगी और वो लोग अपने दिवंगत परिजनों की अस्थि विसर्जन बिना किसी आर्थिक बोझ के सहजता से कर सकेगे चुरहट विधायक अजय सिंह ने आगे कहा कि मैं जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह को साधुवाद देता हूं और आशा करता हूं की ज्ञान सिंह से प्रेरित होकर समाज के अन्य लोग भी ऐसे धर्ममार्थ कार्य के लिए आगे आयेगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पूज्य पिताजी की स्मृति में अस्थि विसर्जन हेतु वाहन देकर मैने सिर्फ एक छोटा सा सेवा का प्रयास किया कि ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है वो अपने दिवंगत परिजनों का अस्थि विसर्जन बिना किसी आर्थिक बोझ के कर सके और मैं उनकी सेवार्थ काम आ सकूं। ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं लोगों के सेवार्थ किसी काम आ सकूं तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि मैं जब भी साड़ा गढ़ी(शिवराजपुर) जाता था और अजय सिंह जी राहुल भैया के घर के सामने लगी उस पट्टी को देखा था जिसमें लिखा हुआ था मैं और मेरा परिवार संसार के सभी प्राणियों की सेवा में सदैव समर्पित है मैं उन शब्दों से अत्यधिक प्रेरित होता था और मैं सेवार्थ कुछ करना चाहता था इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने मुझे जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा और विधानसभा चुनावों में टिकट देकर चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया जब मैं क्षेत्र में गया तो लोगों की बातें सुनकर मुझे एहसास हुआ उनकी समस्याओं और परेशानियों को जानने का अवसर मिला की बहुत सारे मेरे भाई आज भी आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है की वह अपने परिजनों के निधन उपरांत उनकी अस्थि विसर्जन के लिए संगम जा सके मैंने ऐसे बहुत सारे लोगों की आर्थिक रूप से सहायता भी की और संसाधन भी उपलब्ध कराए तब मुझे लगा कि अस्थि विसर्जन के लिए वाहन देकर मैं लोगों के सेवार्थ काम आ सकता हूं आज उसी भावना के साथ पूज्य पिताजी की स्मृति में आमजन के सेवार्थ वाहन समर्पित कर रहा हूं उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर ने शायद मुझे इसीलिए सक्षम बनाया है कि मैं धर्म के कार्य में गिलहरी सा योगदान कर सकूं।इस अस्थि विसर्जन वाहन हेतु काग्रेंस जिलाध्यक्ष ने अपना नंबर सार्वजनिक किया है। 9425177822 इस पर फोन कर जरूरतमंद लोग अपने परिजनों की अस्थियां संगम ले जा सकते हैं।

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञान के भाई जगत सिंह दिवेश सिंह कमलाकर सिंह पंकज सिंह और अन्य परिजनों ने अतिथियों का स्वागत किया लोकार्पण कार्यक्रम में सिंगरौली कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता सहित गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!