Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

विकासखंड परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक समपन्न

Advertisement

विकासखंड परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक समपन्न

अमित श्रीवास्व
सीधी के कुसमी विकासखंड परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक का आयोजन जनपद शिक्षा केंद्र कुसमी में किया गया।बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमे वार्षिक परीक्षा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की तैयारी संचालित हम परीक्षा के फर्स्ट स्थित की समीक्षा कक्षा आठवी एवं पांचवी की परीक्षा में सत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति से सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा बच्चों के नाम जन्मतिथि आदि का पुनः परीक्षण करने हेतु चर्चा परीक्षा केंद्र में आवश्यक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश परीक्षा केदो के निरीक्षण निरीक्षण के संबंध में चर्चा पेपर तथा कॉपियों का वितरण गणवेश वितरण के संबंध में सत्य प्रतिशत बच्चों को गणेश मिल जाए या सुनिश्चित करें आई गणेश किसी भी दशा में कटे-फटे या कम मात्रा में न लेने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए पार्टी में प्रवेशित बच्चों के सत्यापन हेतु सभी जन शिक्षकों को निर्देशित किया गया जन शिक्षा केंद्र एवं विद्यालय हिट प्राप्त आकस्मिक निधि के नियमानुसार उपयोग हेतु आवेशित किया गया गणेश एवं साइकिल हेतु भेजी गैराज अगर फेल है तो उनके सुधार हेतु निर्देश दिए गए सभी विद्यालयों के यूजर आईडी बना दिए गए हैं यूजर आईडी का दुरुपयोग ना हो इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिनका यूजर आईडी ना बना हो सभी बच्चों को सभी प्रधानाध्यापक को निर्देशित करें कि तत्काल यूजर आईडी बनवा लें एमडीएम है तो 15544 पर एसएमएस करने हैं सभी को निर्देशित करने हेतु बताया गया प्रतिदिन कम से कम दो शालाओं के मध्यान भोजन का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया मां फरवरी एवं मार्च के खाद्य उठाव हेतु प्रदर्शित किया गया प्रतिदिन कम से कम एक फोटो प्रत्येक विद्यालय से जिला एमडीएम ग्रुप में भेजने हैं तो निर्देशित किया गया कक्षा एक एवं दो के बच्चों का अध्यापन चालू रखने तथा विधिवत शाला संचालित रखने हेतु निर्देशित किया गया।सभी जन शिक्षक पर दिन काम से कम दो स्कूलों का पीएम पोषण ऐप पर निरीक्षण करें तथा दो स्कूलों पर एमपी शिक्षा अप पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ऐसा निर्देशित किया गया मां फरवरी या मार्च के खाद्यान्न सब परिषद उठाओ हेतु निर्देशित किया गया परीक्षा के बाद भी नियमित रूप से साल संचालित रखने हेतु निर्देश दिए गए प्राप्त गणेश एमपी शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करने हेतु बैठक में निर्देश दिए गए साथ ही मूल्यांकन कार्य हेतु योजना बनाने तथा अगले वर्ष के प्रवेश आदि पर चर्चा की गई।इस वैठक मे प्रेमलाल मिश्र .सुजीत मिश्रा प्रवीण शुक्ला,अंगिरा प्रसाद तिवारी कृष्णपाल शर्मा , सुदामा पटेल, विवेक मिश्र रमेश तिवारी ऑपरेटर, जनशिक्षक-.गुलाबनाथ गोश्वामी,गोविंद विश्कर्मा,संजय सिंहा, बीरेंद्र कुमार सिंह,राजेश पांडेय,वीरेंद्र प्रताप सिंह,मोहन लाल पनिका,नीलेश विश्वकर्मा,राजबहादुर सिंह,रामेश्वर साकेत,इंद्रपाल सिंह,रामदीन पनिका वैठक मे शामिल थे।वैठक के बाद कृष्णपाल शर्मा को उपस्थित लोगो ने भावभीगी विदायी दी है।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!