Sidhi:ट्रक कि चपेट में आने से दो युवतियों की मौत,सीधी पटपरा मार्ग पर लगा जाम
सीधी कमर्जी मार्ग पर दोपहर बाद घटित हुई एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई है प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवतियों की मौत हुई है। मृतक युवतियों में से एक की कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी जिसकी खरीदारी के लिए वह बाजार निकली थी और रास्ते में यह हादसा घटित हो गया।
जी हां बता दे की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीधी पटपरा रोड़ पर कोतर कला में कमर्जी की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक cg 15 ac 55 21 की चपेट में आने से स्कूटी सवार लक्ष्मी कोरी पिता रामसेवक कोरी निवासी कोतर एवं अमृता कोरी की दर्दनाक मौत हो गई है मौके पर गुस्साए परिजनों द्वारा जाम लगाया गया है और जिले भर का पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
बता दे की सीधी पटपरा मार्ग से भारी संख्या में रेत भरे हाईवा वाहन एवं अन्य भारी भरकम वाहन बेधड़क दिन रात चलते हैं और पुलिस कप्तान के दफ्तर से होते हुए स्पीड में गुजरते हैं बावजूद इसके इन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं होती है। आबादी वाला क्षेत्र होने के बावजूद यहां पर ना तो कहीं ब्रेकर है ना ही पुलिस का कोई जवान तैनात रहता है। कहने को तो नो एंट्री की व्यवस्था की गई है लेकिन व्यवस्था का पालन कितना होता है वहां के रहवासी ही बता सकते हैं। आए दिन छुटपुट घटनाएं होती रहती हैं कई बार तो पुलिस विभाग की संपत्ति को भी भारी भरकम वाहनों द्वारा क्षति पहुंचाई गई है बावजूद उसके इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।सीधी जिले से रेत की निकासी इसी मार्ग से होती है और इस पर किसी की निगरानी नहीं है। वैसे तो सम्राट चौक पर ट्रैफिक का अमला उनके नियंत्रण और व्यवस्था के लिए तैनात रहता है लेकिन वह क्या व्यवस्था करता है यह सभी जानते हैं। आबादी वाला क्षेत्र और संकीर्ण मार्ग होते हुए भी यहां वाहनों की रफ्तार और संख्या लोगों में डर पैदा कर देती है। कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण ट्रक इसी मार्ग से गुजरते हैं लेकिन इनकी स्पीड पर नियंत्रण और तादाद पर लगाम लगाई जा सकती है लेकिन इसके लिए कभी कोई कदम नहीं उठाए गए जिसका नतीजा है कि आज दो युवतियों को अपने प्राण गवाने पड़े । इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन तभी सक्रिय होता है जब कोई घटना हो जाती है।
परिजनों ने किया चक्काजाम,सीधी पटपरा रोड़ पर लगा जाम
घटना के बाद सीधी पटपरा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है आक्रोशित परिजन एवं रहवासियों द्वारा जाम लगा दिया गया है। कोतवाली समेत जमोड़ी एवं अन्य आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात है सूचना यह भी है कि संभाग के आई जी आज सीधी के प्रवास पर हैं और देखना यह होगा कि उनके द्वारा इस समस्या पर नजर घुमाई जाती है या नहीं…?वैसे बता दें कि वर्तमान में जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है सीधी शहर भर में आए दिन जाम लगता है और सम्राट चौक तो अघोषित बस स्टैंड बना ही हुआ है।
मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री,पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
दुर्घटना के बाद इस मार्ग से गुजर रहे सिहावल के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सत्वना दिया साथ ही उनके द्वारा लचर व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए और शासन प्रशासन से मांग की गई है की व्यवस्था में सुधार करें ताकि आगे चलकर ऐसी घटनाएं न हो। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल दागे हैं और उनके कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं