छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी एसी ट्रायवल को फरार घोषित करने कि तैयारी
डिंडौरी- आदिवासी और दलित वर्ग के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम देने वाले तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके को गिरफ्तार करने में अब तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। गिरफ्तारी के लिए सिवनी गई कोतवाली पुलिस टीम रविवार को खाली हाथ लौट आई। आरोपित के सिवनी स्थित आवास में पुलिस को ताला लटका मिला। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने अब जबलपुर में डेरा जमा लिया है।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए अब उसे फरार घोषित करने के साथ इनाम भी घोषित किया जाएगा। लगभग 5 करोड़ से अधिक के घोटाला का मामला होने के चलते पुलिस इस मामले को ईओडब्ल्यू को भी सौंपने के लिए परामर्श ले रही है। गौरतलब है कि प्रारंभिक तौर पर तो 2 करोड़ 59 लाख का घोटाला बताया जा रहा है, जबकि विस्तृत जांच में यह घोटाला 5 से 7 करोड़ तक पहुंच सकता है।
आरोप यह भी है कि आरोपित सहायक आयुक्त अमर सिंह द्वारा अपने गृह जिले शहडोल में भी अपने रिश्तेदारों और परिजनों के खाते में लाखों रुपये की राशि डालकर घोटाले को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा जिन फर्मो और चहेते लोगों के खाते में गबन की राशि गई है, उन सभी को नोटिस जारी कर तलब किया जा रहा है।