Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Katni Crime: नारकोटिक्स टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, 11 किलो से अधिक गांजा किया जब्त…

Advertisement

Katni Crime: नारकोटिक्स टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, 11 किलो से अधिक गांजा किया जब्त…

Advertisement

कटनी। जिले में उड़ीसा से गांजे की खेप लगातार पहुंच रही है। कुछ दिन पूर्व इंदौर नारकोटिक्स की टीम ने बड़वारा में 13 क्विंटल गांजा पकड़ा था, जो उड़ीसा से लाया गया था तो एक दिन बाद ही कोतवाली पुलिस के हत्थे एक महिला आरोपित चढ़ी थी और उसके पास से भी बड़ी मात्रा में गांजा मिला था।एक बार फिर से कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा निवासी एक युवक को स्टेशन के पास से गांजे के साथ पकड़ा है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कटनी में किसको गांजा बेचने आया था।

कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुड़वारा स्टेशन के पास ओवरब्रिज की तरफ खड़ा है और उसके पास थैले में मादक पदार्थ रखा हुआ है, जिसे वह किसी को बेचने आया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। जहां पर मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए दिखाई दिया।पुलिस को देखकर युवक घबराकर ओवर ब्रिज की ओर जाने लगा। जिसे पुलिस ने रोका और पूछताछ की तो उसने अपना नाम कंसारी मेहेर पिता बिरंची मेहेर 46 वर्ष निवासी ग्राम पलास थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़ीसा का होना बताया। पुलिस ने युवक थैले तलाशी ली तो उसमें दो पैकेट मिले। जिसमें गांजा रखा हुआ था।

पुलिस ने उसका वजन कराया तो 11 किलो 546 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने उसे जब्त करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। साथ ही आरोपित से पूछताछ कर रही है कि वह शहर में किसे गांजा बेचने आया था।आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी कोतवाली सहित एसआई रामचंद्र शुक्ला, एएसआई विजय शंकर गिरी, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, पलाश दुबे, मंसूर हुसैन, मोहन मंडलोई, दिनेश सेन शामिल रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!