पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया भोज,आज करेंगे विधायको के साथ डिनर
भोपाल- मध्य प्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया का दौर शुरू हो चुका है, 15 फरवरी नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस में ज्यादा खींचतान है, क्योंकि विधायकों की संख्या के लिहाज से कांग्रेस केवल एक ही सदस्य को राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ आज विधायकों के साथ डिनर करेंगे, जिसे राज्यसभा चुनाव की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी आलाकमान ने नई पीढ़ी काे मौका देते हुए जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, जबकि उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। इसके बाद से ही कमल नाथ अधिकतर समय प्रदेश के बाहर रहे। हालांकि जब वे पिछले दिनों छिंदवाड़ा लौटे तो उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी होने लगी कि कमल नाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन नकुल नाथ ने एक कार्यक्रम में साफ कर दिया कि वे ही छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
वहीं राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट से पूर्व कमल नाथ प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। वहीं वे आज रात 8 बजे कांग्रेस विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब कमल नाथ ने विधायकों को भोज दिया है।
राज्यसभा चुनाव में कमल नाथ के अलावा जीतू पटवारी, अरुण यादव सहित अन्य नेता भी टिकट की दौड़ में है, ऐसे में कमल नाथ की सोनिया गांधी से मुलाकात और फिर विधायकों को भोज देने को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
भाजपा ने भी जारी नहीं की सूची
इधर, कांग्रेस के अलावा भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। भाजपा चार सदस्यों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है।
इन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा खत्म
भाजपा से धर्मेंद्र प्रधान, डा.एल मुरूगन, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। जबकि कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होगा।
ऐसा है चुनावी शेड्यूल
15 फरवरी – नामांकन की अंतिम तारीख
20 फरवरी – नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
27 फरवरी – मतदान
27 फरवरी को ही शाम पांच बजे मतगणना होगी