Congress news:कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज,तय होगी सरकार को घेरने कि रणनीति
भोपाल- बुधवार से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में मोहन सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस मंगलवार को विधायक दल की बैठक में मुद्दे तय करेगी। इसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही होशंगाबाद, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल और देवास लोकसभा सीटों की समन्वय समिति की बैठक भी होगी।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने कानून व्यवस्था, मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में कदम न बढ़ाने, भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित न करने, कर्मचारियों को महंगाई भत्ता न देने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है।
कुछ विषयों को ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया जाएगा तो कानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव लाने की भी तैयारी है। विधायक दल के अलावा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा समन्वय समितियों की बैठक भी होगी। इसमें होशंगाबाद, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, बैतूल और देवास लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी और संभावित प्रत्याशियों के नाम पर विचार होगा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी पर भी चर्चा होगी।
आनलाइन डोनेशन अभियान की होगी समीक्षा – उधर, बुधवार को पार्टी के आनलाइन डोनेशन अभियान की समीक्षा होगी। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन आएंगे और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रदेश से अब तक एक करोड़ 43 लाख 98 हजार 454 रुपये का डोनेशन दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस ने सभी वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, प्रदेश, जिला और ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं से डोनेशन कराने के लक्ष्य निर्धारित किए हैं, पर अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आए हैं।