MP News; लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: यूनिवर्सिटी का कुलसचिव 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार..
छिंदवाड़ा_ रिश्वतखोरी के मामले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को 25 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त जबलपुर ने यह कार्रवाई की है आरोपी मेघराज निनामा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ है।अधिकारियों ने बताया कि प्रार्थी अनुराग कुशवाहा ने कुलसचिव की शिकायत की थी। कुलसचिव ने प्रार्थी से लाखों रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत प्रार्थी ने लोकायुक्त टीम से की थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलसचिव को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
कुलसचिव ने दी कॉलेज बंद कराने की धमकी
प्रार्थी अनुराग कुशवाहा विश्वविद्यालय से संबंधित एक कॉलेज चलाते हैं। अनुराग कुशवाहा का आरोप है कि कॉलेज चलाने के लिए कुलसचिव ने रुपयों की मांग की। कुलसचिव हर साल एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। ऐसा नहीं करने पर कॉलेज बंद कराने की धमकी भी दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत लोकायुक्त की टीम से की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। हालांकि, आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया है।