कॉलेज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर छात्रों ने किया चक्का जाम..
सीधी संजय गांधी महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के मुख्य मार्ग के आस पास रखें गय गोमती ठेलो का अतिक्रमण दोनों महाविद्यालय के समाने फैल गया है जिसमें आने जानें वाले छात्र छात्राओ को आए दिन असमाजिक तत्वों द्वारा गलत तरीके से टिप्पणियां की जाती हैं कॉलेज के समाने ही गोमतियों पर सिगरेट बीड़ी तंबाखू कोरेक्स की बिक्री की जाती हैं जिस कारण असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता हैं..
छात्र छात्राओं ने बताया कि हम सभी लोग कई बार जिला प्रशासन नगरीय प्रशासन पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका हैं नगर पालिका नोटिस जारी करती हैं अतिक्रमण का दस्ता भेजता है लेकीन अतिक्रमण नहीं हटाया जाता जिस कारण आज महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने चक्का जाम करने का निर्णय लिया है छात्र नेता ने कहा कि कॉलेज के समाने स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हैं जिसको अभी तक प्रशासन ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है आज जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी यदि अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो एक सप्ताह बाद छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जवाब देही जिला प्रशासन की होगी आज चक्का जाम आन्दोलन में मुख्य रूप से छात्र नेता शिवम् शुक्ला अभिषेक तिवारी राजभान सिंह उमेश चतुर्वेदी सरोज साहू दिनेश कुमार माली कमलेश शर्मा श्रीनिवास वर्मा सैलेंद्र यादव रामजी तिवारी राजभान सिंह श्याम सुन्दर निखिल प्रकाश सिंह टेकाम सुनील गुप्ता अजय केवट रूपेश गुप्ता अदिति सिंह कौसिल्या रामदेव रितिका चौहान कोमल चौहान पूजा तिवारी रोशनी मिश्र श्याम कली कोरी कल्पना सिंह प्रज्ञा सिंह विजय कुमार सिंह अर्पण चौहान ओम प्रकाश सिंह विजय सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे..