Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लंबित मानदेय के लिए सरकार ने खोली तिजोरी

Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लंबित मानदेय के लिए सरकार ने खोली तिजोरी

भोपाल- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का लंबित मानदेय देने के लिए सरकार ने अनुसूचित जनजाति उपयोजना से 207 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। विशेष प्रकरण मानते हुए वित्त विभाग ने सामान्य योजना में इस राशि के उपयोग की स्वीकृति दी है। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

Advertisement

प्रदेश में सामान्य योजना में राशि कम होने के कार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तीन माह से मानदेय नहीं मिला पा रहा था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अनुसूचित जनजाति उपयोजना में उपलब्ध राशि देने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को दिया था।

विभाग ने मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के निर्देश के बाद विशेष प्रकरण मानते हुए उपयोजना से 207 करोड़ रुपये सामान्य योजना में देने की स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कलेक्टरों को ज्ञापन देकर मानदेय दिलाने की मांग की थी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!