भाजपा ने 29 लोकसभा प्रभारी, संयोजक और 11 सह संयोजक बनाए
भोपाल- भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से प्रदेश के सभी 29 सीटों के लोकसभा प्रभारी और संयोजक बनाए हैं। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दिनभर चली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की लोकसभा चुनाव में जिम्मेदारी तय है। इनमें भिंड सीट का संयोजक अवधेश कुशवाह, सह संयोजक मेघ सिंह गुर्जर और प्रभारी लोकेंद्र पाराशर को बनाया गया है। इसी तरह कांग्रेस के कब्जे वाली संसदीय सीट छिंदवाड़ा का लोकसभा संयोजक शेषराव यादव और प्रभारी नरेश दिवाकर को बनाया गया है। 11 सीटें ऐसी है जहां लोकसभा प्रभारी और संयोजक के साथ सह संयोजक भी बनाए गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इसके संकेत शनिवार को शिवराज के भोपाल स्थित बी 8, 74 बंगले पर पहुंच कर प्रदेश में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॅा. महेंद्र सिंह, सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने दिए। तीनों नेताओं के बीच लगभग दो घंटे की मुलाकात में लोकसभा की 29 सीटों पर चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक के पश्चात शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश की समस्त 29 सीट पर जीत हासिल करने के साथ केंद्र में एक बार फिर 2024 में नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना सुनिश्चित है और प्रदेश में प्रचंड विजय के लिए हम सब संकल्पित है। शनिवार को क्लस्टर प्रभारियों और विस्तारकों की बैठक में भी शिवराज को आमंत्रित किया गया था।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ शिवराज ने भी मीडिया को संबोधित किया। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद दक्षिण भेजने की तमाम चर्चाओं के बीच शिवराज ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। शिवराज ने इसके पहले दक्षिण का दौरा कर सभाएं की थी।
केंद्रीय राज्यमंत्री अठावले भी कर चुके है शिवराज की सराहना
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी पिछले दिनों भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना कर चुके हैं। अठावले ने लाड़ली बहना योजना के तारीफ करने के साथ ही शिवराज को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने की बात की थी।