अनिल कप सीजन 8 पर धनपुरी का कब्जा
मणिराम टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी व साहिद बने मैन ऑफ द मैच
सिहावल विधायक व धौहनी विधायक के उपस्थिती में खेला गया फाईनल मैच
मझौली
नगर क्षेत्र में आयोजित अनिल कप सीजन 8 का फाईनल मुकाबला 30 जनवरी को सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य व धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के अध्यक्षता एवं जिला कलेक्टर साकेत मालवीय के विशिष्ट आतिथ्य में खेला गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट पिता महात्मा गांधी व शहीद अनिल सिंह एवं पूर्व क्रिकेटरों को प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। फाईनल मैच धनपुरी व व्रज इलेवन के बीच खेला गया निर्धारित 20ओव्हरों के मैच में धनपुरी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया व 6 विकटों पर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया धनपुरी की तरफ से बल्लेवाजी में सबसे ज्यादा 62 रन 33 गेंदों पर शाहिद मंसूरी ने बनाए जबकि कार्तिक ने 39 व बादशाह ने 24 रनों का योगदान दिया वहीं व्रज इलेवन की तरफ से बॉलिंग में लवकुश व रवी को 2-2 एवं पंछी व रहीश को 1-1 विकेट मिला बाद में 155 रनों का पीछा करने उतरी व्रज इलेवन की टीम 17:2 ओव्हरों पर 93 रनों पर ऑल आऊट होकर 61 रनों से मैच गवां बैठी व्रज इलेवन की तरफ से सबसे ज्यादा 17 रन रामू ने बनाए जबकि हर्षित ने 15 रनों का योगदान दिया वहीं धनपुरी की तरफ बालिंग में गौरव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि मणिराम व नयन को 2-2 व आनंद,मनीष व शाहिद मन्सूरी को 1-1 विकेट मिला फाईनल मैच में 62 रन बनाने व 1 विकेट लेने वाले शाहिद मन्सूरी को *मैन ऑफ द मैच* व पूरे टूर्नामेंट में गेंद व बल्ले से ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले मणिराम को *मैन ऑफ द सिरीज* व बेस्ट बल्लेवाज के खिताब से आयोजन समिति द्वारा नवाजा गया। मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर,सुधीर सिंह रहे वहीं मैच रेफरी दिलीप कुमार गुप्ता व स्कोरर शिवराज सिंह चौहान,अर्जुन सिंह व कार्तिकेय सिंह रहे जबकी कमेंटेटर की भूमिका का निर्वाहन देवेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह व अवनीत सिंह ने किया। अन्य मंचासीन लोंगों में बृजेंद्र सिंह,ब्यंकट रमण सिंह,लवकेश सिंह,प्रवीण तिवारी,प्रदीप सिंह,सरोज तिवारी,प्रवेश गुप्ता,अखिलेश जायसवाल,अजय तोमर,मनभरण सिंह,अशोक द्विवेदी,सन्तोष उर्मलिया,उदयभान यादव,शिवाकान्त तिवारी,अमित तिवारी सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।