Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सीधी में स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ, सेमरिया में डीपीएमआर क्लीनिक की… 

Advertisement

सीधी में स्पर्श, कुष्ठ जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ, सेमरिया में डीपीएमआर क्लीनिक की… 

सीधी 30 जनवरी 2024
जिले में महात्मा गांधी जी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2024 के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आईजे गुप्ता के अध्यक्षता में जिला कुष्ठ कार्यालय सीधी में किया गया। सीएमएचओ के द्वारा महात्मा गांधी जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर संकल्प वाचन कराया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ नागेंद्र बिहारी दुबे ने कहा कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने एवं ठीक होने वाली बीमारी है। जिले में उपलब्ध कर्मचारी, संसाधन के अनुसार एवं शासन निर्देशानुसार कुष्ठ रोगी खोजने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अप्रैल 2023 से अभी नए कुष्ठ रोगी 137 और कुष्ठ मुक्त रोगी 81 एवं उपचाररत कुल रोगी 174 है। उन्होने कहा कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्किन स्क्रीनिंग कैंप, आशा, आशा सहयोगी को कुष्ठ रोग का प्रशिक्षण, स्कूल में प्रश्न मंच, रैली, ग्रुप मीटिंग, स्कूल स्वास्थ्य शिक्षा, कुष्ठ रोगियों को पद रक्षक एमसीआर चप्पल, सेल्फ केयर किट, जल तेल उपचार सुरक्षा शिविर आदि को आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

इस उपलक्ष्य में सीएमएचओ द्वारा कुष्ठ ओपीडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में डीपीएमआर क्लिनिक अर्थात विकलांगता निवारण और चिकित्सा पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ किया गया जिसमें उपस्थित एनएमए रेवा प्रताप सिंह द्वारा जल तेल उपचार क्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
कुष्ठ सुपरवाइजर शेषमणि त्रिपाठी द्वारा कुष्ठ रोग के विषय में विशेष जानकारी दी गई। कुष्ठ रोग एक बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है यह छुआछूत की बीमारी नहीं है इस रोग की शुरूआत में पहचान कर जांच करवाई जाए तो पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है और शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है। रजनीश तिवारी पैरामेडिकल वर्कर कुष्ठ रोग पहचान के बारे मे बताया कि चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीके दाग धब्बे जिसमे सुन्नपन, सूखापन हो, पसीना ना आता हो, खुजली, जलन, चुभन ना होती हों। हाथ पैरों में सुन्नपन, कमजोरी, चेहरे पर तैलिया चमक, भौं का झाड़ जाना, कानो पर सूजन, गांठ का होना कुष्ठ हो सकता है। एमडीटी कुष्ठ रोग की शर्तिया ईलाज है जो पीबी रोगी को 6माह और एमबी रोगी को 12 माह तक दवा चलती है जो सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क मिलती है।

सीएचसी सेमरिया सीबीएमओ डॉ आर के वर्मा द्वारा बताया गया कि डीपीएमआर क्लिनिक के अंतर्गत आने वाले कुष्ठ रोगियों को विकलांगता से बचाओ और सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा, स्कूल स्वास्थ्य शिक्षा कुष्ठ रोगियों को एमसीआर, सेल्फ केयर एवं जल तेल का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। अयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के बीसीएम, बीपीएम कुष्ठ कार्यकर्ता एवं समस्त कर्मचारी और ग्रेड-2 कुष्ठ रोगी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!