Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

मझौली कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता भारती निजी कार्यों में रहती हैं व्यस्त शासकीय कार्यों से नदारत- छात्र नेता शिवम शुक्ला

Advertisement

मझौली कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता भारती निजी कार्यों में रहती हैं व्यस्त शासकीय कार्यों से नदारत- छात्र नेता शिवम शुक्ला

छात्र नेता शिवम शुक्ला ने बताया कि शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली की प्राचार्य डॉ गीता भारती शासकीय कार्यों को छोड़ अपने निजी कार्यों में अधिक व्यस्त रहती हैं. छात्र छात्राओ की पढ़ाई उनके ब्यक्तित विकाश पर कोई ध्यान नहीं देती हैं मझौली महाविद्यालय में लगभग तीस वर्षों से पति पत्नी कार्यरत हैं महाविद्यालय को अपना चाराग्राह बनाकर रखें हुए हैं कॉलेज में जो अतिथि शिक्षक हैं कॉलेज की प्राचार्य से साठ गांठ बनाकर अनुपस्थित रहते हैं सप्ताह में एक दिन आकार सभी दिन की हाजिरी लगाते हैं प्राचार्य डॉ गीता भारती के रहते कॉलेज का परीक्षा केंद्र सीधी कर दिया है उनके नाकामियों के कारण मझौली महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं उनके पति भी उसी कॉलेज में तीस वर्षों से जमे हुए हैं पंद्रह अगस्त एवं छब्बिस जनवरी को प्राचार्य डॉ गीता भारती द्वारा निजी के संस्थान पेट्रोल पंप पर झण्डा फहराने जाती हैं जबकी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमो में दिखाई देने कॉलेज आती हैं उसके तुरन्त बाद अपने निजी कार्यों में चली जाती हैं जिसमें कॉलेज के छात्र एवं स्टॉप से कोई मतलब नहीं रखतीं है कॉलेज का पठन पाठन एवं व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिसमें प्राचार्य के इस रावईए से सभी तंग आ चुके हैं छात्राओ के संस्कृति एवं रचनात्मक कार्यक्रमो से प्राचार्य द्वारा कोई रुचि नहीं ली जाती हैं. छात्र नेताओ ने सभी नेताओं अधिकारियों से प्राचार्य डॉ गीता भारती को हटाए जाने की मांग की हैं जिससे मझौली महाविद्यालय के छात्र छात्राओ का हित हो एवं मझौली महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकें

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!