Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

पीएम मोदी आज करेंगे ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ 

Advertisement

पीएम मोदी आज करेंगे ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में किया जाएगा जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक सहभागिता करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा वर्ष 2018 से विद्यार्थियों के परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से संवाद किया जाता है।

Advertisement

इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया से लाइव प्रसारण होगा एवं ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनल, पीएमओ वेबसाइट mygov.in यूट्यूब एमओई, फेसबुक लाइव, स्वयंप्रभा चैनल, दीक्षा चैनल एमओई से भी सीधा प्रसारण होगा।

इस कार्यक्रम के लिए विगत एक माह पहले से ही विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे थे।

म.प्र. बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन भी 5 व 6 फरवरी से किया जा रहा है अतः विद्यार्थियों के तनाव प्रबंधन में माननीय प्रधानमंत्री जी का यह कार्यक्रम बहुत ही कारगर साबित हो सकता है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में सहभागिता हेतु विद्यालयों में बड़ी स्क्रीन अथवा टीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को एक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ आवश्यक रूप से माय गवर्नमेंट पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के इस लाइव प्रसारण में विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों की सामूहिक रूप से सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!