Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi news;वनांचल में स्कूल संचालक की मनमानी,बिना कागजात कंडम वाहन से हो रहा छात्रों का परिवहन

Advertisement

वनांचल में स्कूल संचालक की मनमानी,बिना कागजात कंडम वाहन से हो रहा छात्रों का परिवहन

Advertisement

सीधी- वनांचल क्षेत्र कुशमी में संचालित आदर्श सरस्वती शिशु मन्दिर (छुहिया टोला) के संचालक द्वारा नियम कायदों को दर किनार कर बच्चों की जान जोखिम में डाली जा रही है। यहाँ बिना वैध दस्तावेज के कंडम वाहन से बच्चों को लाया ले जाया जा रहा है। 

जी हाँ वनांचल क्षेत्र कुशमी में विद्यालय संचालक रामकुमार गुप्ता द्वारा कंडम मैजिक वाहन जिसका ना तो रजिस्ट्रेशन सही है और ना ही बीमा है उससे बच्चों का परिवहन किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह भी है कि वाहन चालक के पास लाइसेंस भी नहीं है और वह वाहन चलाने में ट्रेंड भी नहीं है। बावजूद इसके विद्यालय संचालक द्वारा नियम कयदो की अनदेखी करते हुए विद्यालय वाहन का संचालन किया जा रहा है। जिससे कभी भी कोई अनहोनी घट सकती है। विद्यालय संचालक की दबंगई का आलम यह है कि उसके द्वारा लोगों को खुले तौर पर कहा जाता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरी जैसी मर्जी मैं वैसे अपने विद्यालय और विद्यालय वहान का संचालन करूंगा। 

 एक ओर जहां यातायात नियमों को लेकर भारी जांच परख और सतर्कता रखी जा रही है। कुछ दिनों पूर्व हुए कुछ घटनाओं के कारण प्रदेश भर में यात्री बसों सहित विद्यालय वाहनों की भी गहनता से जांच की जा रही है। उनके समस्त दस्तावेज जांचे परखे जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी हालत जस के तस हैं यहां कंडम और खटारा वाहनों से बच्चों को लाया ले जाया जा रहा है हाल ही में कुछ दिनों पहले जिले के बहरी में स्कूल वाहन घटनाग्रस्त होने से कई बच्चे घायल हो गए थे लेकिन इन सब बातों को दरकिनार कर कुसमी के आदर्श सरस्वती शिशु मन्दिर (छुहिया टोला) के संचालक द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसमें आवश्यकता है कि जिम्मेदार विभाग इनकी जांच कर इन पर कार्यवाही करे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!