Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

विभागों की बैठक के दौरान सीएम मोहन ने किए तीन बडे़ ऐलान

Advertisement

विभागों की बैठक के दौरान सीएम मोहन ने किए तीन बडे़ ऐलान

भोपाल-मध्यप्रदेश में इस बार इन्वेस्टर्स समिट उज्जैन में होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में 1-2 मार्च को होने वाले व्यापार मेले के दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित है। इस आयोजन में विशेष रूप से पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के निवेशकों के साथ स्थानीय निवेशक भी हिस्सा लेंगे। सीएम ने यह ऐलान शनिवार को विभागों की बैठक के दौरान लिया।

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर सीएम ने कहा कि एमपीपीएससी से चयनित करीब 700 लोगों को नियुक्ति-पत्र देने के बाद अब कर्मचारी चयन मंडल से हुई 28 हजार भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट भी जल्द आने वाले हैं।

साथ ही सीएम ने कहा कि रिजल्ट जारी करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र भी मिलेंगे। सीएम बोले- साल 2024-25 में रोजगार मेलों के माध्यम से 90 हजार ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का भी लक्ष्य है।

3 शहरों में चना, सरसों व मोटे अनाज के रिसर्च सेंटर बनेंगे

सीएम ने कहा कि डिंडोरी में श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, उज्जैन में चना और ग्वालियर में सरसों अनुसंधान संस्थान की स्थापना से इन फसलों की देसी किस्मों के संरक्षण और नई किस्मों के विकास की नई राह खुलेगी। उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क, ऊर्जा उपकरण निर्माण, पीएम मित्र पार्क और मेडी सिटी के निर्माण का निर्णय भी लिया गया है। इसके

अलावा 100 स्कूलों में रोबोटिक्स व कोडिंग के प्रशिक्षण के लिए विशेष लैब बनेगी।

{सीएम ने कहा कि मालवा से राजस्थान को जोड़ने के लिए पार्वती-कालीसिंध और चंबल नदी को मिलाकर विशेष लिंक परियोजना बनाई जा रही है। राजस्थान सरकार के साथ एमओयू जल्द करेंगे।

लाड़ली शक्ति में एक लाख का लोन

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर फोकस करते हुए अगले वित्तीय वर्ष में महिला स्व-सहायता समूहों को 3,700 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक लिंकेज तथा लाड़ली शक्ति क्रेडिट कार्ड के माध्यम से व्यवसाय के लिए न्यूनतम ब्याज दर पर एक लाख रुपए तक की बैंक क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। चित्रकूट को विश्वस्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!