अयोध्या में श्रीराम के स्वरूप के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर में निकाली गई शोभा यात्रा…
जिलेवासी उत्साह के साथ इस पवित्र क्षण के बने साक्षी
सीधी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीराम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान श्रीराम के स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की। जिलेवासी उत्साह के साथ इस क्षण के साक्षी बने। जिले के सभी प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी।
बतादें की गांवों और नगरों में इस अवसर पर प्रभात फेरी, कलश यात्रा और शोभा यात्राओं का आयोजन किया गया। विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक की अगुवाई में उनके निवास से श्री राम जानकी मंदिर तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। इसी प्रकार जिले के अन्य स्थानों पर भी दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सभी प्रमुख स्थानों में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सहयोग से भजन कीर्तन कार्यक्रमों तथा भंडारे का आयोजन किया गया।
हालंकि यह कार्यक्रम 14 जनवरी से लगातार अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी प्रमुख मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिरों में दीपदान एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। लोग उत्साह के साथ रामचरितमानस और रामनाम धुन का गायन कर रहे हैं। साफ-सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा सहभागिता की जा रही है। सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई और प्रकाश को व्यवस्था विशेषकर मंदिरों के आस-पास, मुख्य मार्गों एवं शासकीय भवनों के आसपास की जा रही है ताकि नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़े और उन्हें इस अभियान से जोड़ा जाये ताकि वह अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखें और धार्मिक तथा सार्वजनिक महत्व के भवनों के आसपास सफाई और उनके संरक्षण में अपना सहयोग करें।