Sdm:फिर दिखी एक अफसर कि दादागिरी, बीच सड़क पर दो युवकों को पिटवाया, वीडियो हुआ वायरल
उमरिया- बांधवगढ़ से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग दो युवकों को बुरी तरह से सड़क पर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं सूत्रों से यह तथ्य सामने आया है कि यह वीडियो बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह का है जहां उनकी मौजूदगी में उनके कर्मचारी बीच सड़क पर न केवल दो लोगों को बुरी तरह से मार रहे हैं बल्कि उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं पूरे मामले में टी से घायल दोनों युवकों को जहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम साहब अपने बचाव में बयान देते देखे गए हैं।
वायरल हुए बीडियो में बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह के कर्मचारी एक युवक के साथ लाठी से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एसडीएम अमित सिंह युवक को पिटता हुआ देख रहे हैं। साथ ही वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि जब उनकी नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ी तो वे उसे भी धमकाकर रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ का है। गाड़ी ओवरटेक करने के मामले में दो युवकों को बुरी तरह पीटा गया है। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक ने बताया कि मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैं अपने काम में जा रहा था मुझे लेट हो रहा था इसलिए मैं तेज गाड़ी चला रहा था। इसकी वजह से एसडीएम साहब की गाड़ी को मैंने ओवरटेक कर दिया। इसके बाद एसडीएम ने खुद मेरी पिटाई की और अपने ड्राइवर तथा अन्य लोगों से भी मुझे पिटवाया।इस दौरान एसडीएम वहीं मौजूद थे और अपने लोगों को मारने के लिए उकसा रहे थे। विकास दाहिया ने बताया कि वह अपने दाोस्तों के साथ घूमने गया था और इस दौरान यह घटना हुई है। इस घटना में उसके एक अन्य दोस्त शिवम यादव को भी काफी चोट आई है।
एसडीएम के साथ के लोगों ने न सिर्फ युवकों के साथ मारपीट की है बल्कि उनकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की है। शीशे तोड़ दिए गए है। वाहन की हालत देखने से ही ऐसा लगता है जैसे बदमाशों ने उस पर हमला किया हो। घटना के दौरान बनाए गए वीडियो में बैकग्राउंड से कुछ महिलाओं की आवाज आ रही है जिसमें घटना को देखकर विचलित महिलाएं ईश्वर से इस आशय की प्रार्थना कर रहीं हैं कि किसी तरह युवक बच जाएं।
देखिए वायरल वीडियो….
https://www.facebook.com/share/v/HijSGbDbcDiuWhmX/?mibextid=iWPMgG