Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

पंडित ज्ञानेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा नेता – जय सिंह राजू ने बांटा कंबल

Advertisement

पंडित ज्ञानेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर सपा नेता – जय सिंह राजू ने बांटा कंबल

Advertisement

सीधी-आज पंडित जनेश्वर मिश्र की 14बी पुण्यतिथि मनाई गई श्रद्धांजलि देते हुए जय सिंह राजू ने बताया की पंडित जनेश्वर मिश्रा जी एक महान समाज चिंतक थे बेसहाय गरीबों की आवाज थे जिनको छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता था और इसी वजह से उनकी पुण्यतिथि पर छायाचित्र पर फूल अर्पित कर फोटो खिंचवाने की बजाय हमने यह सोचा कि अगर उनकी पुण्यतिथि पर असहाय गरीबों की यथासंभव मदद की जाए वही पंडित ज्ञानेश्वर मिश्रा जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी उनका 5 अगस्त 1933 को बलिया जिले के शुभनथही गांव में जन्म हुआ और 22 जनवरी 2010 को उनकी मृत्यु हुई वह डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के जो राजनीतिक पुरोधा थे महान विचारक थे उनकी अनुवाई में और उन्हीं की विचारधारा को लेकर चलने के कारण उनका छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता है उनके पिता रंजीत मिश्रा जी एक साधारण किसान थे और माता बासमती एक गृहणी थी इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जितेंद्र यादव संग्राम सिंह छोटे बैगा लाल बिहारी कोल रामरथ जायसवाल विष्णु शर्मा आशीष गुप्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!