Accident:सतना में सड़क हादसे का शिकार हुए सीधी के लोग, एक की मौत
सतना-बेला-बमीठा नेशनल हाईवे पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर 20 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रीवा-सतना मार्ग पर रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम सतरी मोड़ के पास शनिवार शाम तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में उछली और 20 फुट गहराई में गिर गई। कार के चारों पहिए आसमान की तरफ उठ गए जबकि छत जमीन पर धर गई। इस हादसे में सुंदर लाल चौबे पिता अयोध्या राम (50) निवासी ग्राम अमरवाह जमोड़ी जिला सीधी की मौत हो गई।
कार चालक सरमन चौबे पिता गंगाराम (33), दीपनारायण सिंह उर्फ दीपू पिता कुंजराज सिंह (45) तथा गजमोहन सिंह पिता रंगबहादुर सिंह (64) सभी निवासी ग्राम अमरवाह थाना जमोड़ी जिला सीधी गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि गांव के विजेंदर सिंह की नातिन का ब्याह सतना के गढ़िया टोला में होना है। शनिवार को तिलक का कार्यक्रम था लिहाजा सभी लोग अलग-अलग वाहनों से अमरवाह सीधी से सतना आ रहे थे। सतरी मोड के पास जब कार पलटी तो पीछे से अन्य वाहनों में आ रहे लोगों ने उतरकर मृतक और घायलों को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें सतना जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान सुंदरलाल की मौत हो गई।