सरपंच सचिव से परेशान गरीब परिवार पट्टे की जमीन पर जबरन करवा रहे हैं निर्माण कार्य
गरीबों की जमीन पर लगे आम और सागौन के पेड़ उखाड़ फेंके
विधायक के पास पहुंची फरियाद कार्यवाही का मिला आश्वासन
https://www.facebook.com/share/v/z3WN9sUbHprFPkV7/?mibextid=qi2Omg
सीधी-जिले के मझौली जनपद क्षेत्र अतर्गत ग्राम पंचायत चौहानन टोला में सरपंच सचिव की दबंगई का मामला सामने आया है जहाँ गरीब प्रजापति परिवारों की जमीन से बिना सहमति के न केवल रोड़ और नाली का निर्माण किया जा रहा है बल्कि गाली-गलौज करते हुए उनके द्वारा लगाएं गाए दर्जन भर से अधिक सागौन और आम के पेड़ पौधों को जेसीबी से उखाड़ दिया गया है। करीब आधा दर्जन प्रजापति परिवार इस जबरजस्ती का शिकार हुए हैं इस बात की शिकायत उनके द्वारा स्थानीय विधायक से भी की गई है।
इस पूरे मामले में फरियादी रामचरण प्रजापति व भुवनेश्वर प्रजापति समेत करीब आधा दर्जन परिवार के लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत चौहानन टोला के सरपंच गंगा शरण तिवारी व सचिव खुशबू सिंह के पति द्वारा रामलाल कोल के घर से सुरेश प्रजापति के घर तक मनरेगा के तहत करीब 500 मीटर सड़क बनाई जा रही है। जिसके बीच में फरियादियों की जमीन है सड़क बनाने के लिए फरियादियों से सहमति मांगी गई थी फरियादियों ने उन्हें सड़क बनाने के लिए सहमत दी गई लेकिन जिस जगह से सड़क निकालनी थी उससे हटकर सरपंच, सचिव द्वारा सड़क निकली जा रही है। फरियादियों के द्वारा विरोध कर किया जाता रहा लेकिन उसे अनसुना करते हुए उनके पट्टे की जमीन जहां पर सागौन के 14 पेड़ और आम के कई पेड़ लगे थे वहां से सड़क निकल गई और उनके पेड़ पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया जबकि पहले कहा गया था कि सड़क बगल से जाएगी और उनके पेड़ों को कोई नुकसान नहीं होगा बावजूद इसके जबरदस्ती पूर्वक सड़क निर्माण करते हुए पेड़ पौधों के साथ-साथ फरियादियों के शौचालय भी जेसीबी की सहायता से गिरवा दिए गए हैं। खेत में लगी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुचाया गया है। सरपंच, सचिव द्वारा अब फरियादियों को धमकी देते हुए उनके साथ गाली-गलौज की जा रही है।
गरीब प्रजापति परिवार द्वारा अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा गया कि हम गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है हमारे पेट की जमीन बिना हमारी सहमति के सरपंच, सचिव द्वारा सड़क बनाने के लिए ले ली गई साथ ही हमारे लगाए पेड़ पौधों को भी नष्ट कर दिया गया और अब हमारे साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है हमने इस बात की शिकायत विधायक तक से की है लेकिन गरीबों की कौन सुनता है। हालांकि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा पीडि़तों को आश्वस्त किया गया है कि कलेक्टर से इस मामले से अवगत कराएंगे साथ ही राजस्व अमले से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
पंचायतों में मनरेगा के कामों में मजदूरों की जगह सरपंच, सचिव द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है जबकि जेसीबी का उपयोग प्रतिबंधित हैं। अति जटिल कार्यों में जहां मजदूर कार्य करने में असमर्थ हों वहां पर जेसीबी मशीन की उपयोग की छूट है लेकिन यहां नाली और सड़क निर्माण के कार्य में जेसीबी का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।