Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Gov.job:एमपी में 911 डाक्टरों और 3 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Advertisement

Gov.job:एमपी में 911 डाक्टरों और 3 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

-उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश

भोपाल- मध्यप्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक में डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए शीघ्र ही 911 पदों पर लोक सेवा आयोग (पीएससी) से भर्ती शुरू की जाएगी। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान इन पदों के लिए जल्द पीएससी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।
इनमें बैकलाग और नवीन स्वीकृत पद मिलाकर विशेषज्ञ के 441, चिकित्सा अधिकारी के 470 के पद शामिल हैं। इनके अतिरिक्त दंत चिकित्सकों के 156 पदों पर भर्ती के लिए भी लोकसेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने एनएचएम द्वारा भर्ती किए जाने वाले कर्मचारियों जैसे नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की नियुक्ति के संबंध में मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि स्वीकृत पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को अविलंब पूरा करें। अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृत पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा परीक्षा आयोजित की जा चुकी हैं। एएनएम के 2576, रेडियोग्राफ़र के 140 पद, लैब टेक्नीशियन के 265 पद और फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 472 पद सहित कुल 3453 पद के परिणाम कर्मचारी चयन मंडल द्वारा शीघ्र जारी किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने यह भी कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय स्टाफ और दवाओं की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अन्य शासकीय स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में दवाइयों, उपकरणों व अन्य सामान की उपलब्धता एवं वेतन भुगतान के लिए बजट की व्यवस्था के संबंध में मंत्रालय में स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन मेडिकल कालेजों में स्टाफ के 18 हज़ार 653 पदों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करें।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!