जंगल में मधुमक्खियां ने किया विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हमला
अनुभूति कार्यक्रम के तहत जंगल में बच्चे कर रहे थे भ्रमण
बुरहानपुर- अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत जंगल की सैर करने गए बच्चों पर आज दोपहर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया इस हमले में 30 से अधिक विद्यार्थी और उनके साथ गए हुए शिक्षक घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है
गौरतलब है कि हर वर्ष वन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को बनो और प्रकृति से परिचित कराने के लिए अनुभूति कैंप का आयोजन किया जाता है इसके मार्फत विद्यार्थियों को जंगल के भ्रमण पर ले जाया जाता है इसी योजना के तहत आज मंगलवार को शहर के तीन स्कूलों केंद्रीय विद्यालय, लालबाग स्कूल और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लालबाग के नौवीं से बाहरवीं कक्षा के 60 विद्यार्थियों को सीता गुफा ले जाया गया था। प्रत्येक स्कूल से एक शिक्षक और वन विभाग के आधा दर्जन जवान भी साथ गए थे।साथ गए शिक्षकों ने बताया कि विद्यार्थियों का दल जंगल गया हुआ था जहां उन्हें जंगल के बारे में बताया गया उन्हें भ्रमण कराया गया और दोपहर करीब तीन बजे सभी लोग भोजन के लिए एकत्र हो रहे थे, इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।जिससे वहां भगदड़ मच गई। जिसे जहां सुरक्षित लगा, वहां भाग खड़ा हुआ। इसी आपाधापी में एक वनकर्मी गिर गया। जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। मधुमक्खियों ने विद्यार्थियों के चेहरे, हाथ व अन्य हिस्सों में डंक मारा है। जिससे उनके चेहरे सूज गए हैं। हालांकि किसी की हालत ज्यादा गंभीर नहीं बताई गई है।
बताया गया है कि मधुमक्खियों के हमले के बाद किसी तरह विद्यार्थियों को पहले निंबोला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मामूली घायल विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया। जबकि करीब 20 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएफओ विजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने घायल विद्यार्थियों व अन्य लोगों का हाल जाना और डाक्टरों से बेहतर इलाज करने कहा है।