थाने में पहुंचे नाराज विधायक,थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
नवगठित मऊगंज जिले के पुलिस थाना शाहपुर के थाना प्रभारी सहित 5 कर्मचारियों को फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को धमकाना महंगा पड़ गया, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस थाना शाहपुर पहुंचे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक्शन मूड देखकर पुलिस अधीक्षक ने शाहपुर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर सहित प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह राशि रमण साहू, आरक्षक सोनू सिंह और विवेकानंद सहित कुल 5 पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए हैं, शाहपुर थाना विगत एक माह से सुर्खियों में था जहां फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को धमकाकर थाने से भगा दिया जाता था, इतना ही नहीं थाने के मुंशी ने महिला फरियादियों को अश्लील शब्दों से संबोधित करते थे,शिकायत मिलने पर मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल जैसे ही पुलिस थाना शाहपुर पहुंचे तो पीड़ितों की लाइन लग गई, इस दौरान एक महिला ने थाने पहुचकर उसके साथ पुलिस द्वारा किन भाषाओ का प्रयोग किया गया विधायक के सामने बताते हुऐ फूट-फूट कर रोने लगी, इसके बाद विधायक भड़क गए और कहा जब तक फरियादियों को न्याय नहीं मिलेगा मैं थाने में ही दिन-रात गुजरुगा, विधायक के तेवर देख पुलिस के भी हाथ पैर फूलने लगे,जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी हुई तो तो शाहपुर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर सहित 5 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया गया।