धौहनी 82विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान,स्वच्छता का दिया संदेश
अमित श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने सोमवार सुबह प्रचीन दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे।महामंत्री राजकुमार तिवारी छोटे गुप्ता,डा.विनय श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर पहुंचे और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर दुर्गा मंदिर एवं हनुमान मंदिर परिसर एवं मेन चौराहे की सफाई में अपना योगदान दिया।
महामंत्री राजकुमार तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 22 जनवरी के बाद भी सफाई अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के साथ ही अब संपूर्ण नगर में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में इंद्रप्रकाश गुप्ता छोटे शंभू प्रसाद केसरवानी मनोज गुप्ता कुंवर बहादुर सिंह आजाद राजेंद्र तिवारी एडवोकेट डॉक्टर विनय श्रीवास्तव गुरु नानक गुप्ता अखंड प्रताप सिंह राजकुमार गुप्ता ललित केवट रज्जन गुप्ता कमलेश तिवारी कमलेश द्विवेदी पत्रकार अमित श्रीवास्तव लाला साहू राहुल गुप्ता एवं महिला मोर्चा से दशमतिया साहू और अन्य की कार्यकर्ता सभी ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मे भाग लिया है।