Advertisement
Mp मे सीएम ने की ड्राय डे की घोषणा,जारी हुआ आदेश
Advertisement
भोपाल- Mp में 22 जनवरी को ड्राय डे रहेगा। इस दिन मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थ की दुकानें बंद रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 22 तारीख हम सबके के लिए एक अलग तारीख है। पूरा देश अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से रोमांचित है। मप्र सरकार भी जनभावनाओं के साथ है। इसलिए हमने ये फैसला लिया है। सीएम की घोषणा के तत्काल बाद मप्र के वाणिज्यकर विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।
https://www.facebook.com/share/r/jXUbTuybU894gFmt/?mibextid=W40cHY