मकर संक्रांति पर सीधी में हादसा, सोन नदी नहाने के दौरान पानी में डूबने से हुई मौत
सीधी- जिले में आज मकर संक्रांति के उत्सव के बीच एक दुखद घटना सामने आई है जहां संक्रांति पर स्नान करने गए 18 वर्षीय युवक की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई है घटना के बाद मौजूद लोगों एवं बचाव दल द्वारा डूबने वाले के सबको बाहर निकाल लिया गया है कलेक्टर ने इस घटना पर शोक जाते हैं और सभी को आगाह किया है कि नदी के घाटों पर सतर्क रहें
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरी तहसील अंतर्गत सोन नदी के मरसरहा घाट में यह दुखद घटना घटित हुई है जहां तहसील गोपद बनास के ग्राम खोहा निवासी मुकेश सिंह पिता सवाईलाल सिंह चौहान उम्र करीब 18 वर्ष की पानी में डूबने से मौत हो गई है यह घटना संक्रांति पर सोन नदी में स्नान के दौरान घटित हुई है। युवक की असमयिक मृत्यु पर कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई है। कलेक्टर ने कहा कि यह दुर्घटना दुःखद और हृदय विदारक है। इस क्षति की भरपाई संभव नहीं है। पीड़ित परिवार की इस कठिन समय में हर संभव सहायता की जाएगी। कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को तत्काल शासन के निर्देशानुसार राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मकर संक्रांति के मेले को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी नदी घाटों में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, होम गार्ड तथा एसडीआरएफ की टीम सभी घाटों में सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाए। किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी रखें। कलेक्टर द्वारा जिले के नागरिकों से भी अपील की गई है कि घाटों में स्नान करते हुए पूरी सावधानी बरतें। गहरे स्थानों में नहीं जाएं, केवल चिन्हित स्थानों में ही स्नान करें। बच्चों को नदी में अकेले नहीं जाने दें।