Sidhi:उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया सोन पतंग महोत्सव
-मेला स्थल को ईको पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा – विधायक सीधी श्रीमती पाठक
महिला सशक्तिकरण सप्ताह एवं युवा ऊर्जा पर केंद्रित मकर संक्रांति महोत्सव के अंतर्गत इंटेक वेल – कुरवाह के निकट आयोजित सोन पतंंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की गई। मेले में विधायक सीधी रीती पाठक ने सहभागिता की और मेला स्थल के विकास की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस स्थल को विकसित कर इको पार्क के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस दौरान उनके साथ जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, कलेक्टर साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, एडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी और ग्राम पंचायत के सरपंच और उप सरपंच मौजूद रहे।
मेले में पतंगबाजी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, नौकायन, तीरंदाजी, घुड़सवारी के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी हुए खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। यहां मेले में खान-पान के लिए विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए थे एनआरएलएम और महिला बाल विकास के भी स्टॉल मेले में देखे गए। मेले में शिक्षा विभाग के सहयोग से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इस अवसर पर विधायक सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया।
सामाजिक न्याय विभाग ने कराया दिव्यांगों को भ्रमण
सामाजिक न्याय विभाग सीधी द्वारा कुर्वाह में लगे मेले में विवेकानंद दिव्यांग आश्रम के छात्रों को भ्रमण कराया गया। मेले में पहुंचे दिव्यांग छात्रों द्वारा मेले का भ्रमण किया गया। यहां उनके द्वारा पतंगबाजी के साथ-साथ अन्य कई मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सेदारी की गई।