Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi police transfar:पुलिस कप्तान ने की प्रशासनिक सर्जरी,थानेदार से सिपाही तक के थोक में तबादले

Advertisement

Sidhi police transfar:पुलिस कप्तान ने की प्रशासनिक सर्जरी,थानेदार से सिपाही तक के थोक में तबादले

सीधी-पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से थोक बंद तबादले किए गए हैं। जिसमें थानेदार से लेकर सिपाही तक भारी संख्या में पुलिसकर्मी इधर से उधर हुए हैं। क्षेत्र की कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने थानो व चौकियों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है, जिसमें चौकी व थाना प्रभारी भी शामिल है। जारी तबादला आदेश में कन्हैया सिंह बघेल को भुईमाड़ थाना जबकि भूपेश बैश्य को कुसमी थाने की कमान सौंपी गई है। जबकि पोड़ी चौकी प्रभारी रहे जेएन श्रीवास्तव को कोतवाली भेजा गया है वहीं डीके रावत को पोड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि विगत दिनो पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा प्रशासनिक सर्जरी करते हुए तबादला सूची जारी की गई थी  जिसमें 86 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। जिनमें टीआई कन्हैया सिंह बघेल को पुलिस लाईन से थाना प्रभारी भुईमाड़, उपनि भूपेश बैश्य कोतवाली से प्रभारी थाना कुसमी, आकाश सिंह राजपूत को भुईमाड़ से कोतवाली, पारसनाथ दाहिया को चुरहट से जमोड़ी, सउनि दिलीप रावत को थाना अमिलिया से चौकी पोंड़ी, जेएन श्रीवास्तव पोड़ी से कोतवाली, भूपेन्द्र बागरी को बहरी से भुईमाड़, राजमणि अहिरवार चुरहट से कोतवाली, बृजेन्द्र सिंह को कोतवाली से चुरहट, रजनीश बघेल को बहरी से पुलिस लाईन, अशोक बंशल को कोतवाली से रामपुर नैकिन, वीरभान साकेत को कोतवाली से पथरौला, भोलाप्रसाद को कोतवाली से सेमरिया, बाबूलाल यादव को कोतवाली से कमर्जी, तुलसीदास रावत को चुरहट से कोतवाली, प्रआर राजू जायसवाल को मोहनिया से कमर्जी, राजेन्द्र सिंह को अमिलिया से चौकी सेमरिया, सुखेन्द्र खरे अजाक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फरहद खान को पुलिस लाईन से कुसमी, केशव सिंह को कमर्जी से पथरौला, आर महेन्द्र भुर्तिया को पिपरांव से महिला थाना, आशिफ सिद्दकी को कुसमी से पुलिस लाईन, विपिन त्रिपाठी को अमिलिया से कमर्जी, दिनेश सिंह को अमिलिया से थाना कुसमी, राकेश पटेल को पुलिस लाईन से मड़वास, धीरशाह सिंह को पुलिस लाईन से थाना कमर्जी, शिवराम बैस को थाना कुसमी से थाना अमिलिया भेजा गया है।

Advertisement

लाईन से मैदानी अमले में शामिल हुए 59 पुलिसकर्मी

पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा जारी दूसरी सूची में 59 आरक्षकों को पुलिस लाईन से थाना व चौकियों में भेजा है। जिनमें मुकेश रावत को कमर्जी, अभय पटेल को रामपुर नैकिन, अजय विश्वकर्मा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अभिषेक चौधरी को चौकी बम्हनी, अमन भट्ट को रामपुर नैकिन, दीपेन्द्र कुमार को थाना अमिलिया, मुकेश चौरसिया को चौकी बम्हनी, शुभम सिंह गहरवार को थाना अमिलिया, सचिन साहू को बहरी, आशुतोष मिश्रा को सेमरिया, सचिन कुमार शुक्ला को सायबर शाखा, राधेश्याम को बहरी, सुरेन्द्र सिंह पाल को यातायात, अजीत सिंह को थाना मझौली, शानू अमरे को थाना यातायात, विवेक राठौर को रामपुर नैकिन, अंकित साहू को खड्डी, रामानंद चौरसिया को रामपुर नैकिन, हरचित राने को अजाक, गोलू अहिरवार को यातायात, अनिल धुर्वे को यातायात, सत्यजीत सिंह मौर्य को चौकी खड्डी, लक्ष्मीकांत पाण्डेय को पिपरांव, अमित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बृजेश कुमार बैश्य को सिहावल, प्रकाश सिंह को कुसमी, रवीन्द्र कुशवाहा को सेमरिया, रामेश्वर को थाना मझौली, वीरेन्द्र दोहरे को थाना मझौली, कपिल रावत को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दिवाकर तिवारी को रामपुर नैकिन, अभिषेक यादव को कोतवाली, गेंदेलाल सिंह को पथरौला, राहुल सिंह चंदेल को सिहावल, योगेश जाटव को थाना जमोड़ी, राहुल गिरवाल को चौकी मड़वास, प्रदीप भूरिया को मोहनिया, अभिषेक को चौकी मड़वास, अभिषेक सिंह को सायबर शाखा, रितिक मालवीय को ओएम शाखा, वेदप्रकाश केवट को खड्डी भेजा वहीं महिला आरक्षकों में सरोज सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनीता तिवारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लक्ष्मी मिश्रा को थाना चुरहट, कल्याणी गुप्ता को शिकायत शाखा, निकिता यादव को थाना अजाक, प्रियंका बेलदार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, स्वाती कुशवाहा को थाना जमोड़ी, संगीता वैश्य को थाना अमिलिया, अंजली कुशवाहा को स्थापना शाखा, निधि मिश्रा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जान्हवी तिवारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अंकिता डावर को थाना यातायात, कृष्णा को महिला थाना, यशोदा उइके को जमोड़ी, सारिका परते को यातायात, अनुराधा ओझा को शिकायत शाखा एवं रंजीता अग्रिहोत्री को अजाक थाना भेजा गया है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!